• img-fluid

    थम रहा कोरोना का कहर! भारत में आज मिले 5554 नए मरीज, एक्टिव केस में भी गिरावट

  • September 10, 2022

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है. न केवल कोविड के नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, बल्कि एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट जारी है. भारत में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5554 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव केसों की संख्या घटकर 48850 पर आ गई है. इतना ही नहीं, रिकवरी रेट भी बेहतर होती जा रही है.

    दरअसल, कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के लिए राहत भरी बात यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 50 हजार से नीचे आ गई है. शुक्रवार को देश में एक दिन में जहां कोरोना संक्रमण के 6093 नए मामले सामने आए थे, वहीं आज यानी शनिवार को इसकी संख्या घटकर 5554 आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में नए मरीजों से अधिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है.


    शनिवार सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आज बीते 24 घंटे में 5,554 नए केस दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 18 मौतें सामने आईं. वहीं, 6,322 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं. फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 48,850 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 1.47 फीसदी है.

    बता दें कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. कोविड संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना वायरस के ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं, इस साल 25 जनवरी को कोरोना के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.

    Share:

    इन 5 कारणों से गिर सकता है आपका क्रेडिट स्कोर, न करें ये गलतियां

    Sat Sep 10 , 2022
    नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड रखना अब आम बात हो गई है लेकिन क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाए रखना अब भी एक बड़ी चुनौती है. हालांकि ऐसा नहीं है कि समय पर कार्ड का पेमेंट करने से ही क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है. कुछ और कारण भी हैं जिनकी वजह से आपके स्कोर पर बुरा असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved