नई दिल्ली: स्टेशन (station) पर जनरल टिकट (general ticket) लेने के लिए लंबी लाइनें लगी होती हैं. यह किसी एक स्टेशन का नजारा नहीं होता. आमतौर पर किसी भी बड़े शहर के स्टेशन पर आपको जनरल टिकट काउंटर (Counter) पर लंबी लाइनें (long lines) दिख जाएंगी. लेकिन आप अब यूटीएस (UTS) ऐप की मदद से इस लाइन से बचकर फोन पर ही जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. इसे बुक करने का तरीका क्या है. एक-एक स्टेप हम आपको बता रहे हैं.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल के ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप को डानलोड करें. इसके बाद अपना अकाउंट यहां क्रिएट करें. अकाउंट बनाने के बाद यूटीएस ऐप में फिर लॉगिन करें. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बताना होगा कि आपको टिकट कहां से कहां तक की चाहिए. यहीं आपको पेपरलैस और पेपर टिकट चुनने का भी विकल्प मिलेगा.
अब आप ये जानकारी डालकर आगे बढ़ें. अगर उस स्टेशन से आपके गंतव्य तक पहुंचने से 1 से अधिक रूट हैं तो आपसे रूट चुनने को कहा जाएगा. आपको जो भी पसंद हो वह रूट चुन लें. भुगतान के लिए आप Rwallet का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप डायरेक्ट भी पेमेंट करना चाहते हैं तो Rwallet की जगह पेमेंट के दूसरे विकल्प चुन सकते हैं. इसमें आपके पास क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का चयन कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved