img-fluid

दो सगे भाइयों की मेहनत, 35 हजार रुपए में तैयार कर दी तेजस, सिंगल चार्ज में दौड़ रही 150KM

November 02, 2022

मेरठ। पेट्रोल (petrol) की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर जहां सभी बाइक्स और कार प्रेमियों के माथे पर चिंता की लकीरें रहती है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ के रहने वाले दो भाईयों ने ऐसी बाइक बनाई है, जो एक बार की चार्जिंग में डेढ़ सौ किलोमीटर चलेगी और इसको चार्जिंग (charging) करने में भी मात्र 5 रुपये का खर्च आएगा.

16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष ने यह कर दिखाया है. अक्षय पॉलिटेक्निक (polytechnic) के छात्र हैं और आशीष एमए की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों ही सगे भाई हैं. ई-बाइक बनाने का सारा टेक्निकल (technical) काम अक्षय ने देखा है क्योंकि वह पॉलिटेक्निक पढ़ रहे हैं और टेक्निकल चीज का सारा ज्ञान है. ई-बाइक बनाने के लिए अलग-अलग जगह से पार्ट्स को इकट्ठा किया.

कुछ नए और कुछ पुराने सामान को इकट्ठा कर इस ई- बाइक को तैयार किया गया है. इस ई-बाइक का नाम तेजस रखा गया है क्योंकि आशीष कहते हैं कि जब भी यह बाइक निकलती थी तो लोग कहते थे कि रॉकेट और मिसाइल की तरह लगती है.


आशीष कुमार का कहना है कि उसने अपने पिता से बुलेट मोटरसाइकिल (bullet motorcycle) मांगी तो उसके पिता ने कहा कि कौन बुलेट देखता है. इसके बाद उसको लगा कि कोई ऐसी मोटरसाइकिल या बाइक बनानी चाहिए जिसको सब लोग देखें और जिसके बाद उसने इस बाइक को बनाने की ठानी और आज वह खुश है कि उन्होंने ऐसी बाइक बनाई.

जब तेजस (Tejas) को लेकर निकलते हैं तो सभी लोग उसके बारे में पूछते है और देखते हैं. इस ई-बाइक को बनाने की लागत लगभग 35 हजार रुपये आई है. बाइक के फीचर्स की बात करें तो मात्र 5 रुपए में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है. पूरी बैटरी चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं और लगभग एक यूनिट इसकी बैटरी चार्ज करने में बिजली का खर्च आता है.

7 घंटे की चार्जिंग के बाद यह बाइक डेढ़ सौ किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है. इतना ही नहीं इस बाइक में बैक गियर भी लगता है. इसको बनाने के लिए पीवीसी का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में बैटरी लगाई गई है. बाइक में स्पीड कम ज्यादा करने के लिए भी एक बटन दिया गया है. ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

Share:

कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटा, पर डीजल-विमान के ईंधन के निर्यात पर बढ़ा

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती का एलान किया। हालांकि, डीजल और विमान ईंधन (ATF) के निर्यात पर बढ़ोतरी भी की गई है। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ओएनजीसी जैसी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से घरेलू स्तर पर उत्पादित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved