img-fluid

उत्पीड़न 2012-2017 में हुआ, क्या ज्योतिष के कहने पर 2023 में मामला उठाया? पहलवानों पर बरसे बृजभूषण

December 26, 2023

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि रेसलिंग के प्रकरण से मैं पूरी तरह अलग हूं और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. बृजभूषण ने कहा है कि आगे क्या करना है, क्या नहीं करना है ,यह नई फेडरेशन जो आई है, वह इस पर बात करेगी. सिंह का कहना है कि उन्होंने पूरी तरह से इस विषय से संन्यास ले लिया है और अब उनका रेसलिंग के किसी भी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है. बृजभूणण सिंह ने अपने 12 साल के कार्यकाल को लेकर भी कुछ बातें कहीं हैं. सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि ’12 साल में हमने जो भी अच्छा या बुरा था, काम किया औरअब इस विवाद से हट गया हूं, कुश्ती से पूरी तरह मैं अलग हूं’.

कुश्ती संघ के चुनाव में जीतने वाले संजय सिंह से अपने रिश्तों पर बृजभूषण शरण सिंह का कहना था कि ‘सोशल मीडिया पर देख लीजिए, हमारे कितने फॉलोअर हैं और संजय सिंह रेसलिंग से कई सालों से जुड़े हुए हैं और मेरा काम चुनाव कराने तक था. चुनाव हो गया, संजय सिंह से मेरे संबंध हैं, कोई इसको इनकार नहीं कर सकता लेकिन संजय सिंह भूमिहार बिरादरी से आते हैं और मैं क्षत्रिय हूं. मेरे रिश्तेदार वह नहीं है और ना हो सकते हैं और रहा जान पहचान या मिलना जुलना, तो बहुत लोगों से होता है’.


यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सवाल पूछे जाने पर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण का कहना था कि ‘क्या आज जो यह मेरे ऊपर आरोप रेसलर लगा रहे हैं, यह मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाते थे? इस आधार पर कि किसी के साथ फोटो है, उस पर कोई मामला नहीं बनता है’. भारतीय जनता पार्टी की टॉप लिडरशिप से हुई बातचीत पर सिंह का कहना था कि रेसलिंग के मुद्दे को लेकर पार्टी से कोई बात नहीं हुई है.

बजरंग पुनिया के मेडल वापसी पर पूछे गए सवाल को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि यह मेरा मतलब नहीं है, मुझे इससे लेना-देना नहीं है. सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. इस पूरे विवाद के पीछे राजनीति होने का इशारा करते हुए बृजभूषण ने कहा कि प्रियंका जी उनके साथ आ गईं, आम आदमी पार्टी, टुकड़े-टुकड़े गैंग और सब साथ आ गए, यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है.

सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में कहा है कि जो भी आरोप लगे हैं, वह पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार हैं. सिंह ने दावा किया है कि कोई गवाह नहीं, कोई सबूत नहीं, कोई वीडियो नहीं ,कोई ऑडियो नहीं, यहां तक कि कोई तारीख भी नहीं है. बृजभूषण ने खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा है कि कुछ खिलाड़ियों के साथ 2012 से उत्पीड़न हो रहा था, कुछ खिलाड़ियों का 2017 में उत्पीड़न हुआ, कुछ खिलाड़ियों का 2018 में उत्पीड़न हुआ तो क्या किसी ज्योतिषी ने बताया था कि 2023 में आप इस बात को उठाइएगा?

Share:

JDU के अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश लेंगे अंतिम फैसला

Tue Dec 26 , 2023
नई दिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों की मानें तो जदयू के ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंप दिया है. लेकिन इसपर फैसला या घोषणा 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved