• img-fluid

    मातम में बदली शादी की खुशियां ! बाराती ने वधु पक्ष के लोगों को कार से कुचला, एक की मौत

  • November 18, 2024

    दौसा. जिले के लालसोट उपखंड (Lalsot Subdivision) में स्थित लाडपुरा गांव में रविवार रात हिट एंड रन (hit and run) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह (Wedding ceremony) में पटाखों (Fireworks) को लेकर हुई कहासुनी में बारात (procession) में आए युवक ने अपनी कार से वधु पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया, जिससे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. एक किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

    हादसे के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया, जिसे चिह्नित कर उसकी तलाश की जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है. : रामनिवास मीना, थाना प्रभारी, लालसोट


    विधायक रामविलास मीना ने बताया कि वारदात के समय वो शादी समारोह में अंदर टेंट में मौजूद थे. इस दौरान चीख पुकार सुनकर बाहर आए, तब तक आरोपी युवक फरार हो गया था. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में दुल्हन का एक चचेरा भाई शौकीन मीना भी गंभीर घायल हुआ है.

    पटाखे चलाने को लेकर बताया जा रहा विवाद
    बता दें कि, जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव निवासी कैलाश मीना की बेटी की शादी थी. वहीं, निवाई के भगवतपुरा गांव से बारात आई थी. ऐसे में शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी पहुंचे थे. रात करीब साढ़े 8 बजे बाराती और वधु पक्ष के लोगों में पटाखों को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद आरोपी युवक ने कार से वधू पक्ष के लोगों को कुचल दिया.

    8 गंभीर घायलों को किया रेफर, एक की मौत
    मामले की सूचना मिलने पर शादी समारोह में मौजूद लालसोट विधायक रामविलास मीना सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार लेकर फरार हो गया था. विधायक रामविलास मीना ने अपनी कार से कई घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 8 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में दौसा और जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, गोलू मीना (17) निवासी लाडपुरा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

    Share:

    शेयर मार्केट ने निवेशकों को दिया तगड़ा झटका, एक सप्‍ताह में 50 लाख करोड़ का नुकसान, जानें आगे क्या होगा

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign Institutional Investors) की बिकवाली से शेयर बाजार (stock market sell-off)के निवेशकों (Investors)को सात सप्ताह में करीब 50 लाख करोड़ रुपये का झटका (A loss of about Rs 50 lakh crore)लगा है। बाजार में गिरावट की वजह भारतीय कंपनियों की आय में नरमी और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved