• img-fluid

    रंगबाज बेटे की करतूत ने पिता को पहुंचाया हवालात, अब लाइसेंस भी होगा रद्द; जानें मामला

  • July 26, 2023

    गोपालगंज: ‘हमार गमछवा के शान बढइबू का, जिला गोपालगंज के ओठलाली लगइबू का’… डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाकर वीडियो डालना महंगा पड़ गया है. बेटे की इस करतूत ने एक पिता को हवालात भेजवा दिया है. दरअसल रंगबाज बेटे को पता नहीं था कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में पुलिस एक्शन ले लेगी और सजा पिता को मिल जाएगी. बेटे का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर भौकाल बनाना पिता को महंगा पड़ गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला भोरे थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

    पुलिस के अनुसार, भोरे थाना क्षेत्र के भोरे गांव निवासी अभय सिंह उर्फ गुड्डू खा के बेटे आशीष सिंह ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल लेकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाई थी. इधर, पुलिस सोशल मीडिया पर लाइसेंसी हथियार या अवैध हथियार से वीडियो बनाकर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस के पास ये वीडियो पहुंचा. पुलिस ने अभय सिंह उर्फ गुड्डू खां के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वीडियो बनाने वाला आशीष सिंह फरार मिला. इसके बाद पुलिस ने उसके पिता और लाइसेंसधारी अभय सिंह उर्फ गुड्डू खां को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में एसडीओ के यहां बांड भरवाने के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने लाइसेंसी राइफल, 6 जिंदा कारतूस और लाइसेंस जब्त कर लिया है. इसके बाद पुलिस लाइसेंस का रद्द करने की कार्रवाई में जुट गई है.


    दो दिन में पांच लोगों को किया गया है गिरफ्तार
    इसके अलावा सिधवलिया थाने की पुलिस ने नकली पिस्टल के साथ रील बनाकर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों की पहचान कल्याणपुर मठिया गांव निवासी अनुज कुमार और सरेया पहाड़ निवासी प्रीतम कुमार के रूप में की गई है. जांच के बाद पिस्टल लाइटर साबित हुआ, जिसके बाद एसडीओ के यहां बांड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया गया. वहीं, गोपालगंज पुलिस ने दो दिनों में पांच ऐसे रंगबाजों को गिरफ्तार किया है, जोकि सोशल मीडिया पर लाइसेंसी राइफल, पिस्टल और नकली पिस्टल का लाइटर दिखाते हुए भौकाल बनाए हुए थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइसेंस आधार का वीडियो बनाकर प्रदर्शन करने वालों के विरूद्ध कई कार्रवाई की गई हैं. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं, पुलिस लोगों से अपील भी कर रही है कि लाइसेंसी हथियार के शस्त्रों के नियमों का पालन करें और इसका दुरुपयोग न करें.

    Share:

    कपड़ों के लिए भारतीयों को पश्चिमी देशों की साइज में क्‍यों होती परेशानी, जानिए वजह

    Wed Jul 26 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अक्सर देखा गया है कि रेडिमेड कपड़ों (Readymade clothes) को खरीदने के बाद उसे अपने शरीर की संरचना के अनुसार फिटिंग (Fitting) करानी ही पड़ती है। इसका मुख्य कारण है कि ये कपड़े पश्चिमी देशों (Western countries) के मानक के आधार पर तैयार किये जाते हैं, लेकिन अब देश में सिले-सिलाये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved