इंदौर (Indore)। नृसिंह वाटिका में कल प्रबुद्धजन सम्मलेन को सम्बोधित कहते हुए विधानसभा 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम पर मोदीजी केे भरोसे का हाथ है… भारत की आन बान शान बढ़ रही है… देश आगे बढ़ा, प्रदेश भी ऊंचाइया छुएगा। नृसिंह वाटिका में प्रबुद्धजन को संबोधित करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी विश्व में जो चल रहा है, उसे देखते हुए हमें बहुत गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत की आन, बान और शान बढ़ रही है। देश के वैज्ञानिकों की पीठ पर हाथ रखते ही हमारा चंद्रयान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच गया।
ऐसा नहीं है कि पहले वैज्ञानिक नहीं थे, या पहले सुविधाएं नहीं थीं, वैज्ञानिक पहले भी थे और सुविधाएं भी थी, वही सब कुछ आज भी है, लेकिन सवाल यह है कि उन पर भरोसे का हाथ कौन रखता है। पिछले चंद्रयान में हमें असफलता मिली तो प्रधानमंत्री ने कहा कि असफलता ही सफलता की गारंटी है। कोरोना जैसी बीमारी आई और उससे लडऩे के लिए हमने विदेशों का मुंह नहीं ताका, किसी के आगे झोली नहीं फैलाई, बल्कि हमने खुद वैक्सीन बनाई। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि बीमारी आई हो और तुरंत उसका निदान देश में ही खोज लिया गया हो । 2014 के पहले का भारत देख लीजिए, विश्व में हमारी पहचान यह थी कि प्रधानमंत्री किसी भी बड़े देश जाते तो लोग कहते कि इंडिया कुछ मांगने आ गया। लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं कि भारत कुछ देने आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved