• img-fluid

    इंदौर में भीषण आग को नाले के पानी ने रोका, कारें जलीं

  • February 13, 2021

     


    बड़ी भमोरी क्षेत्र में लकड़ी के पीठे में लगी आग, गैरेज को भी लिया चपेट में
    इन्दौर। बड़ी भमोरी (bhamori) क्षेत्र में कल देर रात एक लकड़ी के पीठे में भीषण आग (fire) लग गई। इसके कारण पास ही एक ऑटो गैरेज भी चपेट में आ गया। परिणाम स्वरूप वहां सर्विसिंग और डेटिंग-पेंटिंग (dating-painting) के लिए आई पांच महंगी कारें भी जलकर खाक हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात सवा 2 बजे की बताई जा रही है।



    बड़ी भमोरी नाले किनारे बने मां शक्ति फर्नीचर मार्ट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग (fire) लगी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग के कारण जहां लाखों की लकड़ी जल गई, वहीं इब्राहिम ऑटो गैरेज भी चपेट में आ गया। इसके कारण वहां रखी स्कोडा कार, एक स्कार्पियो, दो स्विफ्ट डिजायर और एक अन्य कार भी जल गई। फायर ब्रिगेड  (fire brigade) के एसपी आरएस निंगवाल ने बताया कि आग फैलती तो कुछ और गैरेज भी इसकी चपेट में आ जाते। गनीमत है कि पास ही एक बड़ा नाला था, जिसके कारण आग आगे तक नहीं फैल सकी। आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी रात तक जूझते रहे। करीब दो लाख लीटर से अधिक पानी की मदद से आज सुबह 9 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। दमकल सूत्रों के अनुसार आग के कारण एक से डेढ़ करोड़ का नुकसान अनुमानित है।

    Share:

    पहली बार बजाया गया 18 हजार साल पुराना शंख, सुने वैज्ञानिकों द्वारा जारी रिकॉर्डिंग

    Sat Feb 13 , 2021
    नई दिल्ली। फ्रांस के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ऑफ टोउलोउस में 18 हजार साल पुराना एक ऐसा शंख रखा था जिसे 90 सालों से भुलाया जा चुका था। वैज्ञानिकों ने उसे फिर से देखा और पाया कि वो कोई बहुत पुराना आम शंख नहीं है, बल्कि एक ऐसा वाद्य यंत्र भी है जिसे बजाया भी जाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved