• img-fluid

    कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचीं स्मृति ईरानी को गार्ड ने नहीं जाने दिया अंदर, मचा हड़कंप

  • November 24, 2021

    मुंबई। टीवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी (TV actress turned politician Smriti Irani) कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट (guest) नजर आने वाली थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बिना शूटिंग किए ही लौट (Shooting cancel) गई हैं। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) यहां अपनी किताब ‘लाल सलाम’ (lal salam) के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर जाने ही नहीं(Guard did not let Smriti Irani inside) दिया। आखिरकार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को वापस लौटना पड़ा।
    सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जब शूटिंग के लिए एंट्रेंस गेट पर पहुंचीं तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए इनवाइट किया गया है, वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, ‘हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।’



    हालांकि कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह सारी गलतफहमी स्मृति ईरानी के ड्राइवर और द कपिल शर्मा शो के गेटकीपर के बीच हुई। न तो कपिल शर्मा और न ही स्मृति ईरानी को इसकी जानकारी थी। हालांकि जब कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को इस बात का पता लगा तो सेट पर अफरा-तफरी मच गई।
    स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपना वजन काफी कम कर लिया है।  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली स्मृति ईरानी अब काफी स्लिम हो गई हैं।  उनकी पहले और बाद की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन में वजन घटाने के टिप्स मांगे हैं।

    Share:

    खाताधारकों को 164 करोड़ रुपये न लौटाने के मामले पर SBI ने दी सफाई, बयान जारी कर कही यह बात

    Wed Nov 24 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों से डिजिटल भुगतान के एवज में वसूले गए 164 करोड़ रुपये न लौटाने के मामले में अब भारतीय स्टेट बैंक (sbi) ने अपनी सफाई दी है। एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन पर लिए गए शुल्क को वापस करने के मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved