नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर आई है। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (eight major basic industries) (आईसीआई) का उत्पादन वृद्धि दर (production growth rate) इस साल फरवरी में 6 फीसदी रहा। यह पिछले साल के इसी महीने में 5.9 फीसदी वृद्धि के लगभग बराबर है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि फरवरी में आईसीआई की वृद्धि दर 6 फीसदी रही है, जबकि इस साल जनवरी महीने में 8.9 फीसदी की वृद्धि हुई थी। आठ बुनियादी उद्योगों में कच्चे तेल को छोड़कर बाकी सभी का उत्पादन बढ़ा है। कच्चे तेल का उत्पादन फरवरी में 4.9 फीसदी घटा है। आठ बुनियादी उद्योगों में वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से लेकर फरवरी के दौरान 7.8 फीसदी रही है, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 11.1 फीसदी रही थी। आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। उल्लेखनीय है कि आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 40.27 फीसदी की हिस्सेदारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved