• img-fluid

    समूह लोन माफ हुआ..किसानों का दो लाख का कर्ज माफ हुआ क्या?

    June 20, 2023

    • कांग्रेस एक बार फिर झूठों वादों के सहारे सत्ता हासिल करने के सपने देख रही है: विजयवर्गीय

    नागदा। नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र का माहौल चुनावी मोड में आ गया है। दो दिन पहले कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह कि खाचरौद में सभा के बाद सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सभा के बाद क्षेत्र का राजनैतिक माहौल गर्मा गया है। दीनदयाल चौक पर हुई सभा में उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भाइयों हाथ उठाकर बताइए कांग्रेस के 15 माह की सरकार में किसी किसान भाई का 2 लाख का कर्ज माफ हुआ..। क्या कोई एक व्यक्ति यहाँ है जिसका समूह लोन माफ हुआ..। ऐसे कितने झूठ कांग्रेस ने 60 साल के शासन में आपसे बोलकर राज किया। दूसरी ओर केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार के सुशासन उदाहरण देते हुए कहा कि-एक क्लिक पर केंद्र सरकार किसानों के खातों में 12 हजार रुपए भेज देती है, लाड़ली बहनों के खातों में पूरा पैसा पहुँच जाता है, एक पैसे का भी भ्रष्टाचार संभव नहीं, ऐसा कमाल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो सकता है।



    दूसरी ओर कांग्रेस ने खुद स्वीकार किया था कि उनकी सरकार में एक रुपया भेजते थे तो लाभार्थी तक मात्र 15 पैसे ही पहुँचते थे, बाकी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाते थे। सभा को मप्र सरकार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, असंगठित कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, सांसद अनिल फिरोजिया, जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, प्रदेश कार्यसमिति प्रभारी डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत आदि ने संबोधित किया। संचालन भाजपा के जिला मंत्री धर्मेश जायसवाल ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने माना।

    साँप, नेवला, कुत्ता-बिल्ली एक साथ हो रहे जमा
    विजयवर्गीय ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नाम की आंधी से घबराकर को रोकने के लिए साँप, नेवला, कुत्ता, बिल्ली, चूहा सब एक ही छत पर जमा हो रहे है, मगर नरेंद्र मोदी देश की हर जनता के दिल में समाए हुए हैं।

    Share:

    शिप्रा नदी में डाला ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर

    Tue Jun 20 , 2023
    2 दर्जन से अधिक पशु जले-ग्रामीणों में आक्रोश-क्षेत्रीय विधायक पहुंचे-कलेक्टर से की शिकायत उज्जैन। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शिप्रा नदी के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर खाली किया गया। एसिड के इस केमिकल से नदी के आसपास की घास और झाडिय़ां जल गई और नदी में पानी पीने गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved