इन्दौर। तीन साल से निर्माण कार्य के खत्म होने का इंतजार कर रहे मरीजों को अब जिला अस्पताल में भी इलाज मिल सकेगा। 10 बेड और लेबर रूम के साथ नई बिल्डिंग की तल मंजिल पर इलाज शुरू हो जाएगा। सीटी स्कैन और एमआरआई रूम के लिए कोकिला बेन अस्पताल की तर्ज पर कंट्रोलिंग होगी।
लम्बे समय से जिला अस्पताल के निर्माण के लिए इंतजार कर रहे डाक्टरों और मरीजों का इंतजार खत्म हो गया है। 26 जनवरी से ओपीडी और प्रसूति वार्ड के साथ भूतल पर प्रारंभिक सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। अब तक कर्मचारियों और स्टाफ के लिए बनाए गए क्वार्टर में ओपीडी, लैबोरेट्री जैसी सेवाएं संचालित की जा रही हैं। कलेक्टर इलैया राजा टी के हाल ही में दौरा करने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने 26 जनवरी के पहले निर्माण कार्य खत्म कर तल मंजिल को विभाग को सौंपने का वादा पूरा कर दिया है। लेबर रूम, ओपीडी, प्रसूति वार्ड बनकर तैयार हो गए हैं। पिछले दिनों कलेक्टर ने दौरा करने के बाद जो सुधार करने के निर्देश दिए थे, वे भी तकरीबन पूरे हो चुके हैं। रंगाई, पुताई के बाद तल मंजिल बनकर तैयार हो गई है। 26 जनवरी को झंडावंदन के साथ शुरुआत की जाएगी।
प्रसव और टीकाकरण की सुविधा नई बिल्डिंग में
10 बेड के साथ शुरू हो रही तल मंजिल में कलेक्टर के निर्देश पर प्रसव सुविधा के साथ-साथ प्रसव पूर्व और भर्ती होने के समय की सभी जांचें की जाएंगी, साथ ही प्रसव के दौरान और बाद में होने वाले टीकाकरण के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
सीटी स्कैन और एमआरआई का कंट्रोल रूम होगा एक
कलेक्टर के निर्देश पर हाल ही में पीडब्ल्यूडी व जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने कोकिला बेन अस्पताल का दौरा किया। वहां पर संचालित हो रही पैथालाजी डिपार्टमेन्ट से लेकर एमआरआई, सीटी स्कैन की व्यवस्थाओं को बारीकी से जाना। सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ. प्रदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोकिला बेन अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन कंट्रोलिंग की व्यवस्था अच्छी व कंट्रोल सेन्टर एक ही जगह होने के कारण मरीजों के लिए सुविधाजनक है। उसी तर्ज पर जिला अस्पताल में भी दोनों सेन्टरों का कंट्रोल रूम एक ही होगा। रेडिएशन के अनुसार ही दीवारों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। तकनीकी पहलुओं का खास ख्याल रखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved