लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव (Bhaddi Kheda Village) में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन (Bride) और दूल्हा पक्ष (Groom’s Side) में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा. बारात रायबरेली (Rae Bareilly) से आई थी.
दरअसल, निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव की युवती का निकाह रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव के युवक से तय हुआ था. सोमवार शाम बरात आई तो लड़कीवालों ने स्वागत सत्कार किया. इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे के बहनोई और भाई के बीच विवाद हुआ. घरातियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो वह उनसे भी झगड़ने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. फिर तो दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल पड़े. मारपीट में दुल्हन की बहन समेत कई लोग चोटिल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved