गोपालगंज| कहा जाता है कि अगर सच्चा प्यार हो तो वह प्रत्येक सीमाओं को तोड़कर अपनी मंजिल पा लेता है। ऐसा ही एक मामला बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले में देखने को मिला, जहां एक युवक अपने प्यार को पाने के लिए दुबई में नौकरी छोड़कर अपने गांव लौट आया और थाने में अपनी प्रेमिका के साथ परिणय सूत्र में बंध गया।
गोपालगंज(Gopalganj) में भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव के रहने वाले आनंद कुमार (Aanand kumar)की बहन की शादी इमिलिया गांव में हुई थी। बहन के यहां आने जाने के क्रम में उसी गांव के मुन्ना मांझी की पुत्री संजना कुमारी(Sanjana kumari) से युवक को प्यार हो गया। इसी दौरान वह नौकरी करने के लिए दुबई चला गया, लेकिन वह अपनी प्रेमिका से यह वादा कर गया कि जल्द लौटकर परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके बाद भी बीच में उसने दुबई से लौटकर प्रेमिका को अपना वादा भी याद दिलाया।
इसी बीच, जब संजना के परिजनों को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली तो, उसने संजना के लिए वर की तलाश प्रारंभ कर दी। इसकी जानकारी संजना ने आनंद को दी। आनंद ने विदेश में इस खबर को पाकर आनन-फानन में दुबई में अपनी कंपनी की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सीधे अपने गांव पहुंच गया, लेकिन वह अपने घर नहीं गया। आनंद सीधे भोरे थाना(Police station) पहुंचा और अपनी प्रेमिका को भी थाने में बुलाकर पुलिस से मदद मांगी।
भोरे के थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों शादी करने को तैयार थे। आनंद और संजना की थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करवाई गई। प्रेमीयुगल की इस शादी में जहां पुलिसकर्मी गवाह बने, वहीं आसपास के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इस क्षेत्र में यह विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें न बैंडबाजा था और न ही लोगों का हुजूम। दोनों के परिजनों और कुछ चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में शादी संपन्न हुई। शादी के बाद दोनों के परिजनों ने भी एक-दूसरे को आशीर्वाद दिया। प्रेमीयुगल भी एक-दूसरे को पाकर प्रसन्न हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved