• img-fluid

    शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे ने फाँसी लगाई

  • December 02, 2021

    • देर रात जब माँ जागी तो पुत्र की लाश झूलती मिली-पुलिस ने शव बरामद कर लिया-मोबाईल कॉल डिटेल निकाली जाएगी

    उज्जैन। विजयागंज मंडी के समीप ग्राम में शादी की खुशियाँ एकाएक मातम में बदल गई। दो दिन पहले जिस युवक की शादी हुई थी, उसने कल देर रात घर की छत पर बने टॉवर से लटककर आत्महत्या कर ली। जब उसकी माँ छत पर जाने के लिए वहाँ पहुँची तो बेटे की लाश फंदे पर झूलती देख उसकी चीख निकल गई। इस दौरान रिश्तेदार और दुल्हन सहित परिजन भी जाग गए। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा लिया है।



    कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि विजयागंज मंडी के समीप ग्राम बरखेड़ी मान में रहने वाले युवक की दो दिन पहले शादी हुई थी और रात में वह दुल्हन के साथ सोया था। इस दौरान वह कमरे से बाहर आया और छत के टॉवर पर फँदा डालकर फाँसी पर झूल गया। रात 3 बजे के करीब जब उसकी माँ कृष्णाबाई जागी और छत पर जाने के लिए वहाँ पहुंची तो पुत्र की लाश लटकी मिली। महिला शोर सुनकर घर में आए मेहमान और परिजन जाग गए तथा आसपास के रहवासी भी इक_ा हो गए। तत्काल को पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने शव फंदे से उतार कर अस्पताल भिजवा दिया गया। आज सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम विजय पिता गणेशचंद कुमार उम्र 23 साल है और 28 नवंबर को इंदौर के समीप ग्राम रिंगोदिया में रहने वाली मंजू से उसका विवाह हुआ था। आज सुबह पुलिस को मृतक के रिश्तेदार जगदीश कुमावत ने बताया कि शादी के 3 दिन बाद आज दुल्हन के मायके पक्ष के लोग उसे लेने आने वाले थे और रात में दूल्हा और दुल्हन सोए थे। इसी बीच देर रात विजय उठा और दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाई तथा छत पर जाकर फाँसी पर झूल गया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जिला अस्पताल में कराया गया। इस दौरान मृतक के परिजन और शादी में आए रिश्तेदार भी मौजूद रहे। रिश्तेदारों ने बताया कि दो दिन पहले घर में शादी की खुशियाँ मन रही थीं और रात में युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद मातम छा गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विजयागंज मंडी थाना पुलिस को भेज दिया है। आगे की जाँॅच विजयागंज पुलिस करेगी तथा मृतक की मोबाईल कॉल डिटेल के अलावा दुल्हन से पूछताछ की जाएगी। अभी तक परिजनों से युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

    Share:

    डंडों से पीटा, छुरी से हमला, वाहन फोड़े और कार से भी टक्कर मारी

    Thu Dec 2 , 2021
    अवैध फर्नीचर मार्केट में आड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर पिता पुत्र का तांडव भोपाल। सुभाष नगर के अवैध फर्नीचर मार्केट में दुकान लगाने के एवज में एक बदमाश व उसके बेटे ने युवक पर अड़ीबाजी की। रकम देने से इनकार करने पर आरोपियों ने फरियादी की जमकर धुनाई की। बचाव करने आए पीडि़त के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved