रांची (Ranchi)। देश में बच्चियों की खरीद-फरोख्त (child trafficking) का सिलसिला आज भी जारी है। ऐसा ही मामला एक बार फिर आया जहा है, जहां गिरिडीह (Giridih) की बेटी खरीदने आया राजस्थान का दूल्हा समेत छह लोग हवालात पहुंच गये हैं।
नाबालिग बच्ची की शादी राजस्थान के पुरूष से करायी जा रही थी। इसके लिए मोटी रकम का भुगतान बच्ची के परिजनों को किया गया था। इसी बीच इसकी भनक बाल संरक्षण इकाई को लग गई और राजस्थान से आये दूल्हा समेत आधा दर्जन लोगों को धर दबोचा गया। पकड़े जाने के बाद सभी को थाना लाया गया और इसके बाद इनसे पूछताछ की जा रही है। यह मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है। मामले में सीडीपीओ सदर द्वारा मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
बच्चियों की खरीद फरोख्त का सिलसिला झारखंड में आज भी जारी है. ताजा मामला गिरिडीह से सामने आया है जहां बाल संरक्षण इकाई, वनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से 5 लोग राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग गिरिडीह जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
शाम को मिली एक और सूचना
इसी तरह की सूचना देर शाम को पुनः मिली. सूचना थी कि 13 वर्ष की लड़की की शादी हरियाणा के अधेड़ से कराई जा रही है. इस सूचना पर शुक्रवार की रात को छापा मारा गया और हरियाणा के एक दलाल को पकड़ा गया. इस संदर्भ में बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार व वनवासी विकास आश्रम ने बताया कि दोनों मामले में लड़की के परिजनों को पैसा का प्रलोभन देकर बच्चियों संग शादी रचाने के बाद परदेश ले जाने की योजना थी. लेकिन सटीक सूचना पर दोनों बच्चियों को बचाया गया.
इन लोगों को किया गिरफ्तार
पहले मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें राजस्थान के शिकर निवासी दूल्हा परमेश्वर अलेड़िया, दूल्हे का भाई गोवर्धन कुमार, भतीजा विकास अलेड़िया, पडोसी मनोहर लाल, गिरिडीह निवासी दलाल बद्री रजक स्कार्पिओ वाहन का चालक आनंद कुमार. जबकि दूसरे मामले में हरियाणा का रहनेवाल दलाल बलवान गिरफ्तार हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved