इसरी: आपने कई तरह की शादियां (Marriages) देखी होंगी. लोग अपनी शादियों में दिल खोलकर खर्च करते हैं. बड़ी से बड़ी लग्जरी गाड़ी में दूल्हा सवार होता है और बारात के साथ डीजे बजता है लेकिन गुजरात (Gujrat) से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स हर्ष ने अपनी बारात (Procession) किसी आलीशान कार की बजाय बैलगाड़ी (Bullock Cart) पर ले जाने का फैसला किया. हर्ष की बारात के साथ डीजे की धमक नहीं बल्कि घंटियों (Bells) की आवाज सुनाई दी.
दरअसल ये मामला उत्तरी गुजरात के मोडासा तालुका के इसरी गांव (Isari Village) का है, जहां के भाटिया परिवार (Bhatia Family) ने ये फैसला किया. जयेश भाटिया ने अपने बेटे की शादी में फिजूल खर्च न करने की बात कही. दूल्हे के पिता एक टीचर हैं. उन्होंने बेटे की शादी पर बात करते हुए कहा कि उनके गांव में सभी साधारण लोग है. वो भी शादियों पर खूब पैसा खर्च करते हैं और इसके बाद आर्थिक तंगी का सामना करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि लोग समृद्ध विवाह परंपराओं को भुलाते जा रहे हैं. दूल्हे के पिता ने बताया कि हर पिता की तरह वह भी अपने बेटे की शादी की एक साल से ज्यादा से तैयारी कर रहे थे लेकिन बहुत लग्जरी शादी के लिए नहीं, बल्कि पारंपरिक तरीके से शादी करने के लिए, जो सादगी से हो. उन्होंने दूल्हे को बैलगाड़ी पर ले जाने को लेकर कहा कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया, जिससे के पारंपरिक रीति-रिवाजों की अहमियत को याद रखा जाए.
वहीं खुद दूल्हे ने भी यही कहा कि वह अपनी शादी में कोई बेवजह का फालतू खर्च नहीं करना चाहते. वह शादी को सादगी और परंपरा के मुताबिक ही करना चाहते थे, जिससे की आने वाली युवा पीढ़ी को इससे सीख मिले. हर्ष ने कहा कि आज कल पैसों का दिखावा करने से ज्यादा संस्कृति को बचाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि उनके साथियों के लिए बड़ा मैसेज था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved