• img-fluid

    दूल्हे ने तोड़ी वरमाला तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी, हंगामे के बीच जला पुलिस का वाहन

  • May 21, 2022

    नरसिंहपुर। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि को ठेमी थाना क्षेत्र (Themi police station area) के ग्राम बेदू में विवाह समारोह (Marriage Ceremony in Village Bedu) के वर एवं वधु पक्ष के मध्य किसी बात को लेकर हुई टकराहट ने हंगामे का रूप धारण कर लिया। इस दौरान दुल्हन ने दूल्हे व उसके परिजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मौके से ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूप में शिकायत  (Complaint in district level control form) कर दी। इसके बाद नायब तहसीलदार व ठेमी थाना पुलिस ने बेदू पहुंचकर शिकायत के आधार पर कार्रवाई तो की, लेकिन मामला उस वक्त और गंभीर हो गया जब विवाह पंडाल के बाहर खड़े पुलिस के वाहन में ही किसी ने आग लगा दी।



    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के सुभाष वार्ड से महेंद्र पिता तेजीलाल चौधरी 21 वर्ष की बारात 20 मई की रात्रि को बेदू पहुंची थी। जहां जनवासे में वधु पक्ष द्वारा अपेक्षित स्वागत न किए जाने से दूल्हा व उसके परिजन कुपित थे। रात करीब 12-1 बजे लगी बारात करीब 3 बजे विवाह पंडाल पर पहुंची तो द्वारचार में टीके की राशि कम मिलने पर नाराज हुए दूल्हा जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा तो वहां वह दुल्हन प्रीति पिता सतेंद्र चौधरी से विवाद करने लगा और जयमाला तोड़ दी। जिससे नाराज हुई प्रीति ने मौके से ही घटना की सूचना प्रशासन को दी।

    इन पर दर्ज हुआ मामला

    सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार व ठेमी थाना का पुलिस बल विवाह स्थल पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में जमकर विवाद चल रहा था। दुल्हन प्रीति द्वारा दूल्हे व उसके परिवार वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार किया गया तो उसकी शिकायत पर पुलिस ने मौके पर ही दूल्हा महेंद्र, उसके पिता तेजीलाल, बहनोई सहित 6 व्यक्तियों के विरूद्ध 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बताया गया है कि दूल्हे का पिता नरसिंहपुर कोतवाली में सैनिक के रूप में कार्यरत है।

    पुलिस से भी की गयी बदतमीजी

    बताया गया है कि दूल्हा अपने होश में नही था और विवाह स्थल पर पुलिस व प्रशासन की टीम के पहुंचने के बाद उसके द्वारा अपना पक्ष रखते हुए पुलिस से भी बदतमीजी की गयी थी। इस दौरान दोनों पक्ष आक्रोशित थे। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद वह शांत हो गये, लेकिन पुलिस जैसे ही विवाह स्थल से बाहर निकली तो उन्हे अपना वाहन क्रमांक एमपी 03 8701 धू-धू कर जलता मिला। ठेमी थाना प्रभारी रामफल गौंड़ ने इस संबंध में बताया कि अब तक यह पता नही चल सका है कि पुलिस के वाहन में आग कैसे लगी।

    एसपी ने दिए जांच के आदेश

    पुलिस के वाहन में आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तीन अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें यह पता किया जाएगा कि विवाद के दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की नजर से छिपकर बाहर खड़े थाना मोबाइल वाहन को जलाया है या फिर यह किसी अन्य घटना का परिणाम है।

    इनका कहना है

    विवाह समारोह में हंगामा होने पर एवं दुल्हन की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान ठेमी थाना के पुलिस वाहन में आग लग गयी थी। जिसकी जांच हेतु एमटी, आरआई व थाना प्रभारी ठेमी की टीम गठित की गयी है। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    विपुल श्रीवास्तव, एसपी नरसिंहपुर

    जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से हमें सूचना मिली थी कि बेदू में वर पक्ष द्वारा दहेज की मांग की जा रही है। जिसके आधार पर हमने मौके पर पहुंचकर पहले तो हंगामे को शांत कराया, फिर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई की गयी।

    संजय मेश्राम, नायब तहसीलदार गोटेगांव

    एजेंसी

    Share:

    जबलपुर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म,आरोपित गिरफ्तार

    Sat May 21 , 2022
    जबलपुर। विजय नगर थानांतर्गत (under vijay nagar police station) मकान मालिक के बेटे ने किरायदार नर्सिंग छात्रा को अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसाकर (caught in the trap of false love) घुमाने के बहाने तिलवारा के रिसोर्ट ले गया, जहां कई बार उसका दैहिक शोषण (physical abuse) किया। पीडि़ता ने शादी करने की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved