• img-fluid

    टोल प्लाजा कर्मियों से भिड़े ‘द ग्रेट खली’, पहचान पत्र मांगने पर थप्पड़ जड़ने का आरोप

  • July 12, 2022


    चंडीगढ़: मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई (World Wrestling Entertainment) रेसलर दलीप राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ पर पंजाब में फिल्लौर के पास लाडो टोल प्लाजा के कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो में खली थप्पड़ मारते नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन टोल कर्मियों के साथ बहस करते हुए जरूर दिख रहे हैं. वह जालंधर से करनाल जा रहे थे, तभी यह विवाद हुआ.

    खली ने टोल कर्मियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप
    ‘द ग्रेट खली’ ने भी टोल कर्मियों पर उनसे बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टोल कर्मी उनके साथ गाड़ी में बैठ कर फोटो खिंचवाना चाहते थे, जब उन्होंने इनकार किया तो टोल कर्मी उनके साथ बतमीजी पर उतर आए. जबकि टोल कर्मियों का आरोप है कि उन्होंने खली से उनका पहचान पत्र मांगा था, जिस पर उन्होंने टोल कर्मी को थप्पड़ मार दिया. वीडियो में खली यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके पास पहचान पत्र नहीं है.


    खली पर टोल कर्मी ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप
    जब विवाद गहरा गया तो टोल कर्मियों ने फोन कर पुलिस को बुलाया. टोल कर्मियों ने दावा किया कि खली ने एक कर्मी को थप्पड़ मारा है और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हो गई है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद खली लाडो टोल प्लाजा से रवाना हो गए.

    हिमाचल के मूल निवासी हैं दलीप सिंह राणा उर्फ खली
    ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा हिमाचल के सिरमौर जिले के एक छोटे से गांव घिरईना के रहने वाले हैं. एक छोटे से गांव से निकलकर खली ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है. WWE रेसलिंग में करियर बनाने से पहले वह पंजाब पुलिस में थे. वह कई हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों और टेलिविजन शो में भी काम कर चुके हैं. पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. वह जालंधर में अपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं और पंजाब के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का ?काम कर रहे हैं.

    Share:

    अचानक दिया आदेश, इंदौर-देपालपुर रोड पर आज से टोल, बारिश बनी दिक्कत

    Tue Jul 12 , 2022
    बैरियर और स्टाफ के रुकने की व्यवस्था नहीं , 2 से 3 दिन लगेंगे व्यवस्था जुटाने मे इंदौर। इंदौर-देपालपुर मार्ग (Indore-Depalpur route) पर यूजेस फ्री योजना (usage free scheme) के अंतर्गत आज से टोल (toll) शुरू करने के अचानक निर्देश मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ( Madhya Pradesh Road Development Corporation) के संभागीय कार्यालय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved