• img-fluid

    महिदपुर रोड की ग्रामीण बैंक शाखा सायरन बजने और ग्रामीणों की सतर्कता से लुटनेे से बची

  • May 19, 2022

    • भीड़ लगने से पहले ही बदमाश भाग निकल-बैंक मैनेजर ने बताया कि किसानों के भुगतान के लाखों रुपए रखे हुए थे

    उज्जैन/महिदपुर रोड। बीती रात महिदपुर रोड की ग्रामीण बैंक में बड़ी वारदात होने से बच गई। अज्ञात बदमाशों ने बैंक में घुसने का प्रयास किया लेकिन समय पर सायरन बज गया और ग्रामीण इक_ा हो गए जिससे बदमाश भाग निकले। मौके पर बैंक के मैनेजर भी आ गए थे और उन्होंने बताया कि किसानों के भुगतान 7 लाख रुपए से अधिक रुपया रखा हुआ था जो लुटने से बच गया। महिदपुर रोड थाना पुलिस तथा बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार यहां स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की रात सवाल बजे अज्ञात बदमाशों ने बैंक के मुख्य गेट पर लगा चैनल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया और वे स्ट्रांग रूम जहाँ कैश रखा रहता वहाँ तक पहुंच पाते उसके पहले ही बैंक का सायरन बज उठा।


    सायरन बजते ही बदमाश बैंक से निकलकर भाग निकले। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई तथा शाखा प्रबंधक राजकुमार पोरवाल सहित रीजनल मैनेजर भी मौके पर आ गए। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैंक में जाकर देखा। इसी दौरान महिदपुर रोड थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ शाखा का मुआयना किया। इस दौरान प्रबंधक पोरवाल ने पुलिस को बताया कि बदमाश स्ट्रांग रूम का ताला नहीं तोड़ पाए और सायरन बज गया जिससे अंदर रखा सारा कैश लुटने से बच गया। बैंक के कैशियर नाथूलाल दायमा ने बताया कि घटना के समय बैंक के स्ट्रांग रूम में किसानों के भुगतान के 6 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे और यदि बदमाश सफल हो जाते तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

    Share:

    ट्विटर पर खबर मिली थी गोरखपुर-बांद्रा में बम रखा है..पुलिस व बीडीएस ने की चैकिंग

    Thu May 19 , 2022
    जीआरपी पुलिस ने मुंबई के दो लोगों को हिरासत में लिया-पकड़ाए युवकों ने ट्विट कर दहशत फैलाई थी उज्जैन। कल रात अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर पर मैसेज भेजा कि गोरखपुर-बांद्रा हमसफर ट्रेन में बम लगा हुआ है। इसकी सूचना इंदौर कंट्रोल रूम ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही जीआरपी, आरपीएफ और उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved