उज्जैन/महिदपुर रोड। बीती रात महिदपुर रोड की ग्रामीण बैंक में बड़ी वारदात होने से बच गई। अज्ञात बदमाशों ने बैंक में घुसने का प्रयास किया लेकिन समय पर सायरन बज गया और ग्रामीण इक_ा हो गए जिससे बदमाश भाग निकले। मौके पर बैंक के मैनेजर भी आ गए थे और उन्होंने बताया कि किसानों के भुगतान 7 लाख रुपए से अधिक रुपया रखा हुआ था जो लुटने से बच गया। महिदपुर रोड थाना पुलिस तथा बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार यहां स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की रात सवाल बजे अज्ञात बदमाशों ने बैंक के मुख्य गेट पर लगा चैनल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया और वे स्ट्रांग रूम जहाँ कैश रखा रहता वहाँ तक पहुंच पाते उसके पहले ही बैंक का सायरन बज उठा।
सायरन बजते ही बदमाश बैंक से निकलकर भाग निकले। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई तथा शाखा प्रबंधक राजकुमार पोरवाल सहित रीजनल मैनेजर भी मौके पर आ गए। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैंक में जाकर देखा। इसी दौरान महिदपुर रोड थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ शाखा का मुआयना किया। इस दौरान प्रबंधक पोरवाल ने पुलिस को बताया कि बदमाश स्ट्रांग रूम का ताला नहीं तोड़ पाए और सायरन बज गया जिससे अंदर रखा सारा कैश लुटने से बच गया। बैंक के कैशियर नाथूलाल दायमा ने बताया कि घटना के समय बैंक के स्ट्रांग रूम में किसानों के भुगतान के 6 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे और यदि बदमाश सफल हो जाते तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved