img-fluid

बीकानेर में ऑक्सीजन प्रेशर कम होने के मामले में सरकार ने दूसरी बार टीम भेजी

November 03, 2020
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध सुपर स्पेशलिटी सेंटर में पिछले दिनों ऑक्सीजन प्रेशर कम होने के मामले में राज्य सरकार ने गंभीर मानते हुए दूसरी बार टीम भेजकर अस्पताल का निरीक्षण मंगलवार को कराया गया है। इस दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की समूची व्यवस्था को इस दौरान दुरुस्त किया गया। इतना ही नहीं वरिष्ठ चिकित्सकों के अस्पताल वार्ड में नियमित रूप से पहुंचने या नहीं पहुंचने के साक्ष्य भी जुटाये गए हैं।
 
जयपुर से आए दल ने पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर पर न केवल दौरा किया बल्कि अस्पताल पहुंचकर ऑॅक्सीजन आपूर्ति के पूरे सिस्टम को चैक किया। इसके बाद वार्ड में पहुंचकर रोगियों से भी चर्चा की। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक वार्ड में पहुंचकर रोगियों से मिल रहे हैं या नहीं? इस बारे में तथ्य एकत्र करने के लिए रजिस्टर, रोगियों के कार्ड तक देखे गए। दल ने वरिष्ठ चिकित्सकों को साफ  हिदायत दी कि वो नियमित रूप से गंभीर रोगियों की जांच करते रहें। इसके बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ एस एस राठौड व पीबीएम अस्पताल अधीक्षक मोहम्मद सलीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान भी अव्यवस्थाओं की तरफ दल ने अस्पताल व कॉलेज प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट किया। इस दल में अतिरिक्त निदेशक पालावत के साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. दीपक माथुर, डॉ. सुधीर मेहता, डॉ. श्रीपाल मीणा शामिल है। उधर गत दिनों ऑक्सीजन प्रेशर कम होने और चिकित्सकों के वार्ड में नहीं जाने की शिकायत की एक रिपोर्ट जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार को भेजी थी। उसी शिकायत के आधार पर यह टीम यहां आयी है। 

Share:

गुर्जर आंदोलन : मतलब, राजस्थान सरकार से टकराव, यातायात व जनजीवन ठप

Tue Nov 3 , 2020
जयपुर । राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में रेल की पटरियों पर आ गए हैं। गुजरे दो दिनों से आंदोलनकारियों ने रेल की पटरियों पर बैठे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, बल्कि रोडवेज से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved