• img-fluid

    अपने ही क्षेत्र में बम बरसा रही इस देश की सरकार? हो चुकी है हजारों नागरिकों की मौतें

  • October 25, 2021

    तिग्रे। अफ्रीकी देश इथियोपिया की सेना (African country Ethiopia army) ने रविवार को दूसरी बार देश के तिग्रे क्षेत्र पर हवाई हमला(air raid on tigre area) किया है. ये जानकारी सरकार ने एक बायन जारी करते हुए दी है. यहां विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी क्षेत्र पर आसमान से बम बरसाए(hurled bombs from the sky on the western sector) गए (Ethiopia Tigray Dispute).बीते एक हफ्ते में ऐसा आठवीं बार हो रहा है, जब इथियोपिया की सेना (Ethiopia army) को तिग्रे क्षेत्र पर बम गिराने पड़े.


    सरकार के प्रवक्ता सेलामाविट कसा(Government spokesman Selamavit Kasa) ने एक बयान में कहा, ‘ माई त्सेब्री के वेस्टर्न फ्रंट पर हवाई हमला किया गया, जो आतंकवादी समूह टीपीएलएफ (तिग्रे पीपल्स लिब्रेशन फ्रंट) के लिए एक प्रशिक्षण और सैन्य कमांड पोस्ट के रूप में काम आता है.’
    माई त्सेब्री और अदवा शहर पर हमले की पुष्टि साफतौर पर नहीं की जा सकती है. क्योंकि तिग्रे के अधिकांश हिस्से से संपर्क नहीं हो पा रहा है. युद्धग्रस्त इस देश में संचार से जुड़ी सभी चीजें बंद हैं. पहले हवाई हमले की घोषणा किए जाने के बाद टीपीएलएफ (Tigray People’s Liberation Front) के प्रवक्ता गेताचेव रेडा ने कहा कि उसे रविवार को हुए हवाई हमलों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. वह अपने सहकर्मियों से इस संबंध में बात करेगा. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद (Abiy Ahmed) की सरकार ने नवंबर से विद्रोहियों के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुआ है.

    Share:

    शिवलिंग की परिक्रमा करते समय न करें ये गलती, रखें इन बातों का ध्यान

    Mon Oct 25 , 2021
    नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म(Hindu Religion) में भगवान शिव (Lord Shiva) को सभी देवी देवताओं में सबसे बड़ा माना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान शिव(Lord Shiva) ही दुनिया को चलाते हैं. वह जितने भोले हैं उतने ही गुस्‍से वाले भी हैं. शास्‍त्रों के मुताबिक सोमवार (Monday) का दिन भगवान शिव(Lord Shiva) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved