• img-fluid

    सरकारी राशन लेने वालों के लिए सरकार ने बनाया नया नियम, देखें क्‍या असर होगा?

  • November 18, 2022

    नई दिल्ली: अगर आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है और सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन लेते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि सरकार ने राशन लेने वाले लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी नियम बनाए हैं और इसका सख्ती से पालन भी कर रही है. इसके तहत राशन बांटने में घपलेबाजी करने वाले डीलर्स पर लगाम कसी जाएगी.

    दरअसल, ग्राहकों की तरफ से कई बार राशन के तौल में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं जिसके बाद सरकार ने अब राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल लगाना अनिवार्य कर दिया है. अब कोई भी राशन डीलर बिना इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट के सरकारी राशन की दुकान पर राशन नहीं बेच पाएंगे. इसके जरिये राशन बांटने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है.

    सरकारी राशन दुकानों के लिए आया नया नियम
    सरकारी राशन लेने वाले लोगों को सही मात्रा में राशन मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से जोड़ दिया है. सरकार ने राशन की दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से यह नया नियम लागू किया है. गौरतलब है कि ग्राहकों की ओर से कम तौल वाले मामलों की बहुत शिकायतें आ रही थीं.


    क्या हैं नए नियम के प्रावधान
    केंद्र सरकार ने टारगेट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (TPDS) को चलाने के लिए अधिनियम की धारा 12 के तहत राशन के तौल में सुधार किया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के जरिये सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल 2 से 3 रुपये प्रति किलो की रियायती दरों पर दे रही है.

    नियमों में हुआ बदलाव
    इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल के तहत नए नियमों के लागू होने से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी. साथ ही सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि EPOS से राशन देने के लिए राशन डीलरों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें 17 रुपये प्रति क्विंटल का एक्स्ट्रा प्रॉफिट देगी. इससे EPOS से राशन देने को लेकर उन्हें प्रेरित किया जाएगा.

    Share:

    कांग्रेस राष्ट्रगान का सम्मान नहीं कर सकती, हिंदू आस्था का क्या करेगी- CM योगी

    Fri Nov 18 , 2022
    मोरबी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने आज से राज्य में पार्टी के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मोरबी से की. उन्होंने यहां वाकानेर में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र भाई सोमानी के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भगवान कृष्ण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved