• img-fluid

    ‘सरकार को बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की चिंता, भारत की मॉइनॉरिटी की नहीं’- असदुद्दीन ओवैसी

  • November 26, 2024

    नई दिल्ली: संभल हिंसा (Sambhal Violence) पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि संविधान (Constitution) बनाते हुए बाबा साहब ने जो सपना देखा था वो नहीं दिख रहा है. भाईचारे की बात करें तो कहते हैं तो एक हैं तो सेफ हैं. हम सिर्फ नाम के लिए संविधान दिवस मना रहे हैं. उसकी आत्मा को तो मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्या हम इसीलिए संविधान दिवस मना रहे हैं कि बराबरी की बात नहीं की जाएगी. कहा जाता है कि बुर्के से खतरा है और हलाल गोश्त से खतरा है.

    संभल हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि वीडियो में पुलिस गोली चलाते हुए दिख रही है. लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई. 17 साल का लड़का कैफ मारा जाता है. तीन लोगों को सीने में गोली मारी गई. इस सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की ज्यादा फिक्र है लेकिन संभल में मारे गए बच्चों की चिंता नहीं है. कभी कहते हैं कि मदरसों से बच्चों को निकालो.


    एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि 6 दिसंबर को क्या हुआ ये सभी जानते हैं. ये लोग दोबारा सर्वे करने क्यों गए. यहां तक कि कोर्ट ने भी सर्वे करने का तुरंत आदेश दे दिया. इस सरकार को भारत के अल्पसंख्यकों की चिंता नहीं है. इंसाफ की बात करने वाले को देशद्रोही कहा जाता है. जब तक बीजेपी सरकार एक खास समुदाय को प्रोवोग करेगी तो ये हालात पनपते रहेंगे.

    ओवैसी ने कहा कि जो लोग हिंदू हक की बात करते हैं वो बेशर्म हैं. आप मुस्लिम इलाकों में स्कूल तक नहीं खोलते. एक हैं तो सेफ हैं और बटेंगे तो कटेंगे ये नारे देकर किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं. बीजेपी की बी टीम के आरोप पर उन्होंने कहा कि एक काम कीजिए कि असदुद्दीन ओवैसी को गोली मार दो मैं मरने के लिए तैयार हूं. मुझ पर इल्जाम नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया तो मोदी और योगी कोई बाहर से नहीं आए हैं, वो भी सत्ता से बाहर जाएंगे.

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद इस्तीफा देंगे नाना पटोले? राहुल गांधी से मुलाकात में होगी अहम मुद्दों पर चर्चा

    Tue Nov 26 , 2024
    नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में हार के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) मंगलवार (26 नवंबर, 2024) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफे (Resign) की खबरों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह पार्टी कि सिपाही हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved