• img-fluid

    सरकार ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाकर रख दिया : कमलनाथ

  • June 21, 2023

    शाजापुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. अब हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) अपने निर्धारित समय से शाजापुर जिले (Shajapur District) के अकोदिया पहुंचे. यहां उन्होंने मंडलम सेक्टर की बैठक ली साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. इसके अलावा जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि,भाजपा सरकार ने आज प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाकर रख दिया है.

    शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा सरकार ने आज प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाकर रख दिया है. महाकाल लोक के निर्माण कार्य में घोटाला किया. भ्रष्टाचार करने में धर्म को भी नहीं छोड़ा. इस खोखली सरकार ने भगवान की मूर्तियां तक खोखली बनाई. देशभर में प्रदेश को कलंकित करके रख दिया. पूरा देश देख रहा है कि हमारे तीर्थ स्थल भी भाजपा के राज में सुरक्षित नहीं हैं. लगभग एक करोड़ नौजवान आज प्रदेश में बेरोजगार बैठा है. निवेशकों को आज मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं है. हाल ही में राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी 17 घंटों तक आग लगी रही. यह आग लगी या लगाई गई इस पर संदेह है.


    शाजापुर जिले की बात करें तो हमारे लहसुन, प्याज, टमाटर अन्य सब्जियां उगाने वाले किसानों के साथ क्या न्याय किया जा रहा है. क्या किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है? आज कितने प्रतिशत किसानों को समर्थन मूल्य मिल रहा है? आज मंडियों में किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में क्यों लगना पड़ता है? यह बड़ा प्रश्न है. प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है. शिवराज सिंह चौहान के झूठे घोषणाओं में नहीं आने वाली. मैंने मध्यप्रदेश में कभी भी खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं की और ना ही करूंगा, जो वचन दिया है उन वचनों को जनता के साथ में मिलकर के पूरा करने का प्रयास करूंगा और प्रदेश में कांग्रेस की भारी बहुमतों से जीत होगी और सौदा करने अथवा सौदा करने की कोशिश करने वालों को इस बार जनता मौका देने वाली नहीं.

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय ने गाए रोमांटिक गीत, कहा- में म्यूजिक लवर हु, संगीत से जुड़ने वाले कभी बूढ़े नहीं होते

    Wed Jun 21 , 2023
    इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) बुधवार को अलग अंदाज में नजर आए। वर्ल्ड म्यूजिक डे (world music day) पर कृष्णपुरा छत्री पर 24 घंटे चलने संगीत के कार्यक्रम में वे बतौर कलाकार पहुंचे और रोमेेंटिक गाने सुनाए (sing romantic songs)। विजयर्गीय ने यह भी कहा कि जो संगीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved