img-fluid

सरकार बनती अनाथों की नाथ उसके पहले कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों को मिला अपनों का साथ

June 24, 2021

  • 25 बेसहाराओं को मिला चाचा, मामा, बुआ, ताई का सहारा…

इंदौर। सरकार की योजना सरल और सहज हो और जिसमें अपनेपन का भाव जगाने की तार्किकता बने तो कठिन काम भी आसान हो जाता है। कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना से रिश्तेदारों में चेतना जागी और उन्होंने बेसहारा हुए बच्चों को आसरा देने के लिए हाथ बढ़ाया। इंदौर में 25 बच्चों को अब तक इस योजना का लाभ मिला है। इसमें चाचा, मामा, ताऊ, बुआ ने इनकी जिम्मेदारी आगे तक उठाने का संकल्प लिया है।
कोरोना संक्रमण में माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना वरदान बन रही है। इंदौर जिले में अभी तक 25 बच्चों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन सभी बच्चों के अभिभावक उनके रिश्तेदार बने हैं, जिससे कि बच्चों के साथ आत्मीयता, सहानुभूति और अपनत्व का भाव भी बना रहेगा। 15 आवेदनों के लिए महिला एवं बाल विकास ने 25 बच्चों की प्रक्रिया को अभी तक पूरा कर दिया है। इनमें से 12 बच्चों को लाभ दिए जाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, वहीं कुछ अन्य आवेदन अभी विभाग के पास प्रक्रियाधीन हैं। इन बच्चों को प्रतिमाह 5000 रुपए, राशन, शिक्षा और अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी। इन सुविधाओं में सरकार की ओर से इलाज करने के बाद परिवार के रिश्तेदारों को बेसहारा हुए बच्चों को आसरा देने का संबल मिला और ऐसा ही इंदौर के शहरवासियों ने कर भी दिखाया। हालांकि विभाग ने ऐसे बच्चों के लिए फिट फैसिलिटी टिफिन सेंटर बनाए थे, लेकिन इंदौर में कोई भी बच्चा इन आश्रमों में नहीं गया, क्योंकि उन्हें संभालने के लिए रिश्तेदार ही आगे आ गए थे।



बढ़ सकता है योजना का दायरा
तकरीबन डेढ़ महीने पहले मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना का नाम अब मुख्यमंत्री बाल कोविड सेवा योजना हो गया है। यह नाम पोर्टल पर भी परिवर्तित कर दिया गया है। दरअसल इस सराहनीय योजना का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। भोपाल के आला अधिकारी अलग-अलग जिलों से जानकारियां मंगा रहे हैं। इस योजना में माता और पिता दोनों की मृत्यु होने पर ही बच्चों को लाभ दिए जाने के निर्देश हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कई जगह पिता घर के कमाने वाले एकमात्र सदस्य के रूप में सामने आए हैं। इस योजना का लाभ आने वाले दिनों में देने के लिए योजना को लेकर कुछ नया बदलाव जरूर आएगा, जिससे कि और ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि जिन बच्चों के परिवार में कमाने वाले व्यक्ति का निधन संक्रमण के दौरान हुआ है उनके लिए भी कोई योजना सरकार की ओर से जल्द ही सामने आ सकती है।

Share:

इंदौर में भी डेल्टा+ से निपटने के उपाय, 150 सैम्पलों की रिपोर्ट का भी इंतजार

Thu Jun 24 , 2021
अप्रैल और मई में जिस डेल्टा वायरस ने मचाया था कहर, वही म्यूटेड हुआ… होम आइसोलेशन के बजाय अस्पतालों या सेंटर में करेंगे भर्ती इंदौर। एक तरफ तेज गति से वैक्सीनेशन (Vaccination) इंदौर में कराया जा रहा है, तो अब डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) का हल्ला मच गया है। दरअसल अप्रैल और मई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved