नई दिल्ली। भारत सरकार(Indian Government) ने बुधवार को सभी मंत्रालयों और विभागों(All ministries and departments) से कर्ज में डूबी एयर इंडिया (Debt-ridden Air India) का बकाया तुरंत चुकाने को कहा. साथ ही सरकार(Government) ने कहा कि अब से केवल नकद में ही टिकट खरीदें. आपको बता दें कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही एयर इंडिया को टाटा समूह (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Pvt. Ltd.) को 18,000 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला लिया था.
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के व्यय विभाग ने साल 2009 के एक आदेश में कहा था कि अधिकारी केवल एयर इंडिया से यात्रा कर सकते हैं. इसमें एलटीसी सहित हवाई यात्रा (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों) के मामलों में, जहां भारत सरकार इन हवाई मार्गों का खर्चा उठाती है.
एयरलाइन ने बंद कीं ऋण सुविधाएं
व्यय विभाग ने कहा कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया जारी है, और एयरलाइन ने हवाई टिकटों के लिए ऋण सुविधाएं बंद कर दी हैं. आपको बता दें कि विभाग ने एक ऑफिस मेमोरेंडम (Office memorandum) में कहा, ‘सभी मंत्रालयों/विभागों को एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने का निर्देश दिया जाता है. अगले निर्देश तक एयर इंडिया से हवाई टिकट नकद में खरीदें.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved