• img-fluid

    इंदौर बावड़ी हादसे में साक्ष्य मिटाने के आरोप पर सरकार और निगम ने उच्च न्यायलय में नहीं दिया जवाब

  • June 05, 2023

    इंदौर। रामनवमी (Ram Navami) के दिन इंदौर के स्नेह/पटेल नगर (Sneh/Patel Nagar) में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी (Stepwell of Jhulelal Temple) में घटित दर्दनाक हादसे में हुई 36 मौतों के जिम्मेदारो की न्यायायिक जांच की याचिका के पूर्व जिला प्रशासन (District Administration) एवं निगम अफसरों ने ताबड़तोड़ 80 वर्ष पुराने होलकर-कालीन श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर तथा श्री झूलेलाल मंदिर को तोड़ दिया था और जांच अधिकारियो की टीम का मौके पर पहुचने के पूर्व ही तोड़े गए मंदिर का मलबा वर्षो पूर्व निर्मित बावड़ी में भरकर घटना के साक्ष्य मिटा दिए थे।

    पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने अभिभाषक मनोहर दलाल एवं लोकेन्द्र जोशी के माध्यम से माननीय उच्च न्यायलय याचिका लगाईं थी और मंदिर तोड़कर सबूत मिटाने और जांच प्रभावित करके आरोपियों का बचाव करने के आरोप लगते हुवे दोषियों पर कारवाई करने के लिए अंतरिम आवेदन दिया था ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते माननीय उच्च न्यायलय की विशेष डबल बेंच द्वारा आज प्रकरण की सुनवाई की गई, जिसमे सरकार और नगर निगम द्वारा याचिका और अंतरिम आवेदन पर कोई उत्तर नहीं दिया गया, जिस पर न्यायलय ने याचिका में आरोपी बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट को 3 दिवस में पुनः हमदस्ती नोटिस तामिली के आदेश दिए और नोटिस तामिल होते ही तुरंत याचिका की सुनवाई निर्धारित करने के भी आदेश दिये।


    उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रामनवमी के दिन इंदौर के स्नेह / पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में घटित दर्दनाक हादसे में हुई 36 हो गई थी, मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देकर 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा था जिसकी जांच अंतर्गत अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने दिनांक 02 अप्रैल से दिनांक 06 अप्रैल तक जनमत आमंत्रित किया था, सूचना लगते ही दिनांक 05-04-2023 को नगर निगम की आयुक्त रही प्रतिभा पाल ने अपने अधीनस्थ अन्य निगम अफसरों जिनमे लता अग्रवाल, अश्विन जनवदे, अतीक खान, अनूप गोयल, सुनील गुप्ता, सेवकराम पाटीदार, राकेश अखंड, मनीष पांडे, चेतन पाटिल, प्रकाश नागर, परसराम अरोलिया के सहयोग से 80 वर्ष पुराने होलकर-कालीन श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर तथा झूलेलाल मंदिर को ताबड़तोड़ तोड़ दिया और जांच अधिकारियो की टीम का मौके पर पहुचने के पूर्व ही तोड़े गए मंदिर का मलबा वर्षो पूर्व निर्मित बावड़ी में भरकर साक्ष्य मिटा दिए थे।

    कौशल ने बताया कि स्नेह नगर की दर्दनाक घटना ने निगम तथा तथा प्रसासन के रेस्क्यू की पोल खोल दी, घटना से इंदौर ही नहीं सम्पूर्ण देश गमगीन हो गया था, मुख्यमत्री द्वारा 15 दिवस में मजिस्ट्रियल जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी कोरी घोषणा साबित हुवा, जांच की कारवाई के चलते अफसरों द्वारा साक्ष्य मिटाना और नष्ट करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है यहाँ तक की श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव की गिरफ़्तारी भी राजनैतिक दबाव के चलते नहीं की गई है।

    Share:

    ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन पर यात्री ट्रेन सेवा फिर से शुरू

    Mon Jun 5 , 2023
    भुवनेश्वर । ओडिशा के बालासोर में (In Odisha’s Balasore) बहानागा स्टेशन पर (On Bahanaga Station) यात्री ट्रेन सेवा (Passenger Train Service) फिर से शुरू कर दी गई (Restarted) । यहां 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक लोग घायल हो गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved