img-fluid

सरकार भी मान गई किसान भी, कई सवालों के जवाब अब भी बाकी रह गए

December 18, 2021

– उमेश चतुर्वेदी

आखिरकार केंद्र सरकार और आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चे के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली की घेराबंदी उठाने का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के मुताबिक, शनिवार यानी 11 दिसंबर से धरनारत किसान अपने घरों को लौटना शुरू हो जाएंगे। किसानों की इस घोषणा के बाद सिर्फ सरकारों ने ही राहत की सांस नहीं ली है, बल्कि यह दिल्ली के सिंघु बार्डर और गाजीपुर के रास्ते बाहर से आने वाले लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं।

अव्वल तो धरना उठने की शुरूआत अधिकतम बीस नवंबर से ही शुरू हो जानी चाहिए थी। 19 नवंबर की सुबह को अचानक तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को चौंकाया ही नहीं, बल्कि सख्त प्रशासक की छवि को भी दांव पर लगा दिया था। भारतीय जनता पार्टी और अपने समर्थकों के भी निशाने पर वे रहे। किसान संगठनों में इस घोषणा के बाद ही धरने को लेकर असमंजस दिखने लगा था। कुछ संगठन उसे खत्म करने की बातें भी करने लगे थे। हालांकि बक्कल निकालने वाली भाषा इस्तेमाल करने वाले राकेश टिकैत जैसे किसान नेताओं ने धरना उठाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, आगे बढ़कर टिकैत तो बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन चलाने की भी घोषणा करने में पीछे नहीं रहे। तब किसान संगठनों को लेकर कुछ वर्गों में गुस्सा भी दिखा। भारतीय समाज की जो बुनावट है, उसमें राजा-शहंशाह के झुकते ही उसके प्रति हमदर्दी स्वाभाविक रूप से पनप उठती है। किसान संगठनों की हठधर्मिता के चलते ऐसा होने लगा था। दिल्ली की बसें हों या मेट्रो या फिर मेरठ की चौपाल, हर जगह पर इन पंक्तियों के लेखक को किसान संगठनों की हठधर्मिता के खिलाफ किंचित गुस्सा नजर आया। इस तथ्य की जानकारी किसान संगठनों को है या नहीं, कहना मुश्किल है। लेकिन इतना तय है कि किसान संगठनों को भी लगने लगा था कि अब ज्यादा दिन तक धरना चला तो उसे न्यायोचित ठहराना आसान नहीं होगा।

केंद्र सरकार ने किसान संगठनों के समक्ष सुलह प्रस्ताव रखकर विवाद टालने का जो कदम उठाया है, उसका स्वागत होना चाहिए। सरकार मान गई है कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने की दिशा में प्रयास करेगी। इस पर विचार के लिए जो समिति बनाई जानी है, उसमें केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ ही किसान संगठनों के प्रतिनिधि के साथ कृषि वैज्ञानिकों को शामिल करने का प्रस्ताव निश्चित ही संतुलित कदम है। केंद्र सरकार किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने को भी तैयार हो गई है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश ने इस दिशा में कदम उठाने पर हामी भर दी है। किसान संगठन आंदोलन के दौरान सात सौ किसानों के मरने या मारे जाने का दावा कर रहे हैं। इस बारे में संसद में भी सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में सरकार ने कह दिया है कि ऐसी मौतों का आंकड़ा राज्यों के पास होता है। वैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा किसानों को मुआवजा देने पर अंशत: सहमत भी हो चुके है। किसान संगठनों की मांग बिजली को लेकर भी थी। इस बारे में भी सरकार सहमत हो गई है कि बिजली को लेकर जो भी चर्चा होगी, उसमें किसानों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही पराली जलाने के दंड स्वरूप किसानों को जेल भेजने के प्रावधान को भी संबंधित कानून हटाने पर सहमति हो गई है।

केंद्र सरकार जिस तरह किसानों के समक्ष झुकती नजर आ रही है, उसे किसान संगठन अपनी जीत जरूर बताएंगे। लेकिन यह अर्धसत्य ही है। दरअसल सरकार भी जानती है कि ज्यादा दिनों तक किसानों का खेतों से बाहर रहना आखिरकार देश के लिए ही नुकसान दायक है। इसलिए वह चाहती है कि किसान आंदोलन जल्द से जल्द खत्म हो और देश का उत्पादक वर्ग एक बार फिर अपने अनमोल उत्पादन प्रक्रिया में शामिल हो।

इस आंदोलन के खत्म होने के बावजूद कुछ सवाल हैं जो आने वाले दिनों में राजनीति और सामान्य किसानों को मथते रहेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि क्या किसानों को इससे सचमुच फायदा होने जा रहा है। 2015 में शांता कुमार समिति मान ही चुकी थी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सिर्फ छह प्रतिशत किसान ही अपनी उपज बेच पाते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि बदले माहौल में अगर कोई कानून बनेगा भी तो क्या उसका सचमुच फायदा समूचे किसान आंदोलन को मिलेगा। सवाल यह भी है कि क्या अपनी मांग के लिए किसान आंदोलन की आड़ में देश की शान के प्रतीक लालकिले पर जो कुछ 26 जनवरी को हुआ, या उसके दाग धुल जाएंगे।

सवाल यह भी उठेगा कि क्या किसानों की राजनीति ऐसे ही चलती रहेगी और कुछ लोगों के फायदे के लिए व्यापक किसानों के हित के लिए खेती-किसानी में जो सुधार होने चाहिए, वे नहीं हो सकेंगे। सवाल यह भी उठेगा कि क्या किसान आंदोलनकारी अगले साल की शुरूआत में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में नहीं उतरेंगे और राजनीतिक रूख अख्तियार नहीं करेंगे।

निश्चित तौर पर इन सवालों के जवाब में भी भावी किसान आंदोलन, उसकी सफलता और किसानों के हितों का मसला जुड़ा हुआ है। फिलहाल इस आंदोलन का खत्म होना शांति व्यवस्था की एक तरफ उठने वाला कदम भी होने जा रहा है। इसलिए किसान संगठनों की नई घोषणा और सरकार की लचीली नीति का स्वागत ही होना चाहिए।

Share:

पंचायत चुनावः ओबीसी के लिए आरक्षित सभी पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित

Sat Dec 18 , 2021
भोपाल। ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को पंचायत चुनावों पर रोक लगाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग को दिए थे। इसके बाद राज्य निर्वार्चन आयोग )state election commission_ ने भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जिला पंचायत, एवं जनपद पंचायत सदस्यों (Panch, Sarpanch, Zilla Panchayat, and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved