img-fluid

विदेश में बैठे गुंडों की अब खैर नहीं, एक्शन की तैयारी में गृह मंत्रालय, 28 गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार

April 03, 2023

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) द्वारा कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश के बाद करीब 28 गैंगस्टर के नामों और उनके वारदातों की एक लिस्ट बनाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को सौंपी गई है. इन गैंगस्टरों का कनेक्शन पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित कुछ अन्य राज्यों से भी है. ये सभी विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग, ड्रग्स तथा हथियारों की तस्करी समेत कई बड़े अपराधिक मामलों को अंजाम देने में जुटे हैं.

ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने उन गैंगस्टर के नामों की सूची तैयार करवाई है, जो भारत छोड़कर विदेश भाग चुके है और वहां से भारत के कई राज्यों में आपराधिक मामलों को अंजाम देते रहते हैं. इन गैंगस्टर्स के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई करनी है और कैसे विदेश मंत्रालय द्वारा संबंधित देशों को सूचित करके इन्हें भारत प्रत्यर्पित करवाना है, उसकी रणनीति बनाई जा रही है.


सूत्रों के मुताबिक, इन गैंगस्टर्स के नाम और लोकेशन इस प्रकार से हैं…

  1. गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह – मूल रूप से पंजाब का निवासी, लेकिन कनाडा या अमेरिका में छुपा हुआ है.
  2. अनमोल बिश्नोई – मूल रूप से पंजाब का निवासी, लेकिन अमेरिका में छुपा हुआ है.
  3. कुलदीप सिंह – पंजाब का रहने वाला है और फिलहाल यूएई में छुपा हुआ है.
  4. जगजीत सिंह – पंजाब का रहने वाला यह गैंगस्टर अभी मलेशिया में रह रहा है.
  5. धर्मन कहलोन – मूल रूप से पंजाब का रहने वाला और अभी अमेरिका में छुपा हुआ है.
  6. रोहित गोदारा – राजस्थान का रहने वाला रोहित वर्तमान में यूरोप के किसी देश में छुपा हुआ है.
  7. गुरविंदर सिंह – पंजाब का रहने वाला गुरविंदर कनाडा में छुपा हुआ है.
  8. सचिन थापन – पंजाब मूल का रहने वाला सचिन फिलहाल अजरबैजान में छुपा हुआ है.
  9. सतवीर सिंह – पंजाब का निवासी लेकिन कनाडा में छुपा हुआ है.
  10. सनवर ढिल्लन – ये कनाडा का गैंगस्टर है, लेकिन इसके पुर्वज भारतीय थे.
  11. राजेश कुमार – ब्राजील में रहता है.
  12. गुरप्रिंदर सिंह पंजाब का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा में छुपा हुआ है.
  13. हरजोत सिंह गिल – पंजाब मूल का हरजोत फिलहाल अमेरिका में छुपा हुआ है.
  14. दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन कहलों अमेरिका में छुपा है.
  15. अमृत बाल अमेरिका में छुपा हुआ है.
  16. सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके कनाडा में छुपा है.
  17. गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला कनाडा में छुपा है.
  18. सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम वर्तमान में कनाडा में रह रहा है.
  19. लखबीर सिंह लांडा कनाडा में छुपा है.
  20. अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला – कनाडा में छुपा है.
  21. चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला – कनाडा में छुपा है.
  22. रामदीप सिंह उर्फ रमन जज – कनाडा में छुपा है.
  23. गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल – अर्मीनिया में छुपा हुआ है.
  24. सुप्रीप सिंह हैरी चठ्ठा – मूल रूप से पंजाब का रहने वाला लेकिन जर्मनी में छुपा हुआ है.
  25. मनप्रीत सिंह उर्फ पीता — पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन फिलहाल फिलीपींस में रह रहा है.
  26. रमनजीत सिंह उर्म रोमी हांगकांग वर्तमान में हांगकांग रह रहा है.
  27. गुरजंत सिंह उर्फ जनता — ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है.
  28. संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला अभी इंडोनेशिया में रहकर भारत में अपराध को अंजाम दे रहा है.

Share:

डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, एक सप्ताह से भी कम में दोगुने बढ़े केस

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोरोना (Coronavirus) के आंकड़े अब डराने लगे हैं. शनिवार (1 अप्रैल) को देश में कोरोना के 3824 नए केस (Reports 3824 New Cases) दर्ज किए गए. रोजाना मामलों के हिसाब से ये 6 महीने में सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं, पिछले सात दिनों में कोरोना के मामलों में जिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved