इन्दौर। पुलिस का खौफ गुण्डों के बीच दिखाई नहीं दे रहा है। रंगदारी और अड़ीबाजी को लेकर लगातार शहर में चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। कल फिर एमआईजी थाना क्षेत्र में लूट की नीयत से दो युवकों को रोका और उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित छोटी खजरानी स्थित सांई मंदिर के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने पैदल जा रहे दो युवकों को रोककर चाकू अड़ाकर रुपए और मोबाइल छीनने की कोशिश की। बदमाश अपने इरादों में सफल नहीं हुए तो उन्होंने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने काम से लौट रहे आकाश पिता मनोज गेहलोद और सुजल पिता सुनील सुनाने पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के कई वार लगने से दोनों युवक घायल हो गए। चाकूबाजी में घायल युवक दोनों खुद ही एमआईजी थाना पहुंचे, जहां से उन्हें तुरंत मेडिकल के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आकाश अटल द्वार स्थित महाकाल कैफे पर काम करता है, वहीं सुजल 56 दुकान पर पराठे की दुकान पर काम करता है। उक्त दोनों युवक दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दिया। घायल युवकों के परिजनों का कहना है कि थाने पर घायल अवस्था में हमारे बेटे पहुंचे, मगर पुलिस घटना की पड़ताल के लिए मौके तक पर नहीं गई।
रंजिश में युवक पर चाकू से हमला
खजराना थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में लगने वाली सब्जी मंडी में भी चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर इरफान नामक बदमाश ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
नशेडिय़ों ने किए चाकू से वार
चंदू वाला रोड पर शाहरुख पिता गनी शाह को नशेड़ी समीर और जफर ने रोका और उससे शराब का नशा करने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। नशेडिय़ों को जब शाहरुख ने रुपए देने से इनकार किया तो समीर ने शाहरुख के पैर पर चाकू के तीन वार किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved