img-fluid

शहर में गुण्डे हुए पुलिस से बेखौफ, लूट ना सके तो घोंपे चाकू, दो युवक हुए घायल

February 15, 2023

इन्दौर।  पुलिस का खौफ गुण्डों के बीच दिखाई नहीं दे रहा है। रंगदारी और अड़ीबाजी को लेकर लगातार शहर में चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। कल फिर एमआईजी थाना क्षेत्र में लूट की नीयत से दो युवकों को रोका और उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित छोटी खजरानी स्थित सांई मंदिर के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने पैदल जा रहे दो युवकों को रोककर चाकू अड़ाकर रुपए और मोबाइल छीनने की कोशिश की। बदमाश अपने इरादों में सफल नहीं हुए तो उन्होंने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने काम से लौट रहे आकाश पिता मनोज गेहलोद और सुजल पिता सुनील सुनाने पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के कई वार लगने से दोनों युवक घायल हो गए। चाकूबाजी में घायल युवक दोनों खुद ही एमआईजी थाना पहुंचे, जहां से उन्हें तुरंत मेडिकल के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आकाश अटल द्वार स्थित महाकाल कैफे पर काम करता है, वहीं सुजल 56 दुकान पर पराठे की दुकान पर काम करता है। उक्त दोनों युवक दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दिया। घायल युवकों के परिजनों का कहना है कि थाने पर घायल अवस्था में हमारे बेटे पहुंचे, मगर पुलिस घटना की पड़ताल के लिए मौके तक पर नहीं गई।


रंजिश में युवक पर चाकू से हमला
खजराना थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में लगने वाली सब्जी मंडी में भी चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर इरफान नामक बदमाश ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।


नशेडिय़ों ने किए चाकू से वार
चंदू वाला रोड पर शाहरुख पिता गनी शाह को नशेड़ी समीर और जफर ने रोका और उससे शराब का नशा करने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। नशेडिय़ों को जब शाहरुख ने रुपए देने से इनकार किया तो समीर ने शाहरुख के पैर पर चाकू के तीन वार किए।

Share:

शास्त्री ब्रिज नया बनेगा

Wed Feb 15 , 2023
रेलवे प्लेटफार्म सीधा करने और पटरियां बढ़ाने के लिए रेल अधिकारियों की कवायद, स्टेशन रिडेवलपमेंट में शास्त्री ब्रिज का पेंच सुलझाने अगले हफ्ते इंदौर आएंगे रेलवे अफसर आड़े-तिरछे प्लेटफार्म सीधे करने के लिए ब्रिज तोडऩा जरूरी इंदौर (indore)। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved