पिछले दिनों गुंडे ने साथियों के साथ दो भाइयों पर चलाए थे चाकू, एक की हुई मौत
इन्दौर। खजराना थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडे ने पिछले दिनों अपने साथियों के साथ कनाडिय़ा बायपास से गुजर रहे दो भाइयों और उनके परिजन पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें से एक भाई की मौत हो गई थी और दूसरा अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस और नगर निगम की टीम आज पूरे दलबल के साथ वल्र्ड कप चौराहा पीपल्याहाना के समीप बने गुंडे के मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। गुंडे ने वहां मकान में किरायेदार रख रखे थे। इसके अलावा शहर के अन्य कई स्थानों पर उसके मकान है, जिनकी पड़ताल की जा रही है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वल्र्ड कप चौराहा पीपल्याहाना के समीप गुंडे सद्दाम पिता सईद खान का मकान है, जो अवैध रूप से बनाया गया है और उसमें कई किरायेदार रह रहे थे, जिन्हें कल शाम सामान हटाने के निर्देश निगम की टीमों द्वारा दिए गए थे। पुलिस विभाग ने इस मामले में निगम अफसरों को पत्र लिखकर कुख्यात गुंडे सद्दाम के मकानों के मामले में जानकारी मांगी थी। करीब पांच से ज्यादा मकान सद्दाम और उसके परिजनों के बताए गए थे। सद्दाम अपने परिवार के साथ कुछ अन्य स्थानों पर रह रहा है और अधिकांश मकान उसने किराये पर अथवा परिचितों को दे रखे हैं। निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश के बाद आज सुबह निगम टीम पुलिस अधिकारियों के साथ वल्र्ड कप चौराहे पर जी प्लस-2 के सद्दाम के मकान को पूरी तैयारी के साथ तोडऩे पहुंची। निगम अधिकारी लता अग्रवाल, वैभव देवलासे सहित कई अफसर वहां मकान का कुछ बचा हुआ सामान हटाने में जुटे थे और सामान हटाते ही अवैध मकान को तोड़ा जाना शुरू कर दिया गया था। सद्दाम के खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी कई लोगों पर प्राणघातक हमले कर चुका हैै। निगम अधिकारियों के मुताबिक पूरा मकान ध्वस्त करने के लिए बड़ी पोकलेन बुलाई गई है और आशपास के क्षेत्रों को सील कर कार्रवाई शुरू की जा रही है।
जल्ला कालोनी में आज दोपहर एक और गुंडे का मकान ढहाएंगे
जल्ला कालोनी में एक और गुंंडे युसूफ पिता मुबारिक पटेल का मकान भी तोडऩे की क ार्रवाई दोपहर में की जाएगी। पुलिस अफसरों ने उसके मकानों को लेकर भी जानकरी मांगी थी। युसूफ पर भी इ्नदौर के कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है और वह भी लगातार वारदातें कर रहा था, जिसके चलते पुलिस ने विभाग ने उसके प्रकरण में निगम से तमाम जानकारियां मंगवाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved