• img-fluid

    गरीबों का अनाज बेचकर बन रहे मालगुजार

  • September 25, 2021

    • राशन दुकानों से वेयरहाउस व मकानों में किया जा रहा स्टॉक ठ्ठराशन दुकान संचालकों के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार

    जबलपुर। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों की राशन दुकानों में जमकर कालाबाजारी की जा रहीं है। गरीबो के हिस्से का अनाज वेयरहाउस व मकानों पर स्टॉक कर मंडी में बेचकर मालगुजार कमाई जा रही है। ऐसे बिचौलिये व राशन दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ते हुए राशन दुकान संचालक सहित लोडिंग वाहन चालकों को पकड़ा है। जिनके पास से 330 बोरियों में भरा गेहू व 70 बोरी चावल सहित तीन लोडिंग वाहन जप्त किये गये है।



    उल्लेखनीय है कि विगत दिनों क्राईम ब्रांच की टीम ने विजय नगर के कृषि उपज मंडी क्षेत्र गुजराल टे्रडर्स के यहां छापेमार कार्रवाई कर सरकारी गेहू की बोरियां बेयरहाउस से बरामद की थी। पुलिस ने गुजराल ट्रेडर्स गोदाम के सामने से लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 को पकड़ा था। जिसके चालक ने पूछताछ पर अपना नाम राम सिंह ठाकुर बताते हुये 50 बोरी गेंहू आटो में लोड करा कर रियाजुद्दीन अंसारी निवासी वंदना नगर गोहलुपर के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स की गोदाम हेतु भेजना बताया। गोदाम को चेक किया गया तो गोदाम 296 बोरियां गेंहू की रखी पाई गयी। सूचना पर पंहुचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के उपस्थिति में पर्खी से छेद कर बोरियों में भरे गेंहू को चेक किया गया तो 37 बोरियों में अनाज का कचरा छानन एंव 259 बोरियों में गेंहू पाया गया । प्रत्येक बोरी में 50 किलोग्राम गेंहू भरा हुआ था।

    जाकिर हुसैन वार्ड की राशन दुकान से आया था गेहूं
    पुलिस पूछताछ में रियाजुद्दीन अंसारी नेबताया कि जाकिर हुसैन वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्र. 3516271 जो कि देशहित उपभोक्ता सहकारी भण्डार वार्ड जाकिर हुसैन थाना गोहलपुर संस्था द्वारा संचालित है, के सेल्स मैन/विक्रेता वसीम अंसारी का चाचा है। 50 बोरी गेंहू उसके द्वारा उचित मूल्य दुकान से हितग्राहियों को पात्रता पर्ची से वितरण उपरांत, हितग्राहियों से ही खरीदकर संग्रहित किया जाता है तथा मण्डी में बेचा जाता है तथा उचित मूल्य दुकान का बचा हुया गेंहू अपने घर पर रखकर बेचता है।

    एक और ऑटो लेकर पहुंचा था माल
    मौके पर ही एक अन्य लोडिंग वाहन एमपी 20 एल ए 9915 में रोहित अग्रवाल 35 बोरी गेंहू के लोड कर रखे हुये मिला। रोहित अग्रवाल निवासी ग्राम उमरिया थाना खमरिया ने बताया कि वह गॉव-गॉव जाकर किराना सामान बेचकर कृषकों से बदले में गेहूॅ चना एवं अनाज लेकर मण्डी लाकर बेच देता है, किंतु मौके पर लोडिंग वाहन में लोड गेहूॅ के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। जांच पर कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराज ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में घोषित स्टॉक से ज्यादा गेंहूॅ पाया गया।

    राशन दुकान का गेहू मकान पर हो रहा था स्टॉक
    वहीं क्राईम ब्रांच और बेलबाग पुलिस ने व्योहारबाग स्थित अमित चौधरी के मकान में अवैधानिक रूप से शासकीय अनाज संग्रहित किये जाने की सूचना पर दबिश दी। जागृति उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316189 का संचालक राकेश कोरी लोडिंग आटो क्रमंाक एमपी 20 एलव्ही 0577 में 51 बोरी गेहूॅं प्रत्येक बोरी में लगभग 50-50 किलो गेहूॅ भरा हुआ था, लोड किये हुये मिला। जिसने पूछताछ पर बताया कि दुकान में जगह न होने के कारण अस्थाई रूप से अमित चौधरी के मकान में गेहूॅ रखने आया है, दुकान के विक्रेता वह एवं उसका भाई कमलेश कोरी हैं, किन्तु दुकान का संचालन उसके द्वारा ही किया जाता है, अमित चौधरी के मकान के बाहर हिस्से में बने 2 कमरे को चैक किया गया, कमरों में 20 बोरी गेहूॅ तथा 70 बोरी चांवल रखा हुआ मिला। जिसके सम्बंध में अमित कुमार चौधरी के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। राकेश कोरी के कब्जे से लोडिंग आटो में लोड 51 कोरी में गेहू मय आटो के तथा अमित चौधरी से उसके मकान मे रखे हुये 20 बोरी गेहूॅ एवं 70 बोरी चांवल जप्त करते हुये राकेश उर्फ मिथलेश कोरी तथा अमित चौधरी के विरूद्ध थाना बेलबाग में धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

    Share:

    अदालतों में पैरवी करने नहीं पहुंचे वकील

    Sat Sep 25 , 2021
    मामलों की सुनवाई बढ़ी, एसपी को मामले में खात्मा लगाने सौंपा ज्ञापन जबलपुर। नगर निगम अमले द्धारा वकील के साथ अभद्रता कर गैर जमानतीय धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराये जाने के विरोध में आज शनिवार को हाईकोर्ट व जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने स्वयं को न्यायलयीन कार्य पृथक रहकर विरोध जताया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved