img-fluid

‘बकरों’ ने मचाया ऐसा कोहराम, बुलानी पड़ गई पुलिस, पकड़ने में छूटे पसीने

November 28, 2024

वॉशिंगटन: वॉशिंगटन (Washington) में दो बकरे (Goats) इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. इन बकरों का अपराध ये है कि इन्होंने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर परेशान कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बकरों की जोड़ी ने न सिर्फ नागरिकों (Citizens) को परेशान किया बल्कि भगा-भगाकर पुलिस (Police) के भी पसीने छुड़ा दिए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दो बकरे पता नहीं किस तरह से एनिमल शेल्टर से बाहर निकल आए और फिर उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वे कहीं रुकने को तैयार नहीं थे और जगह-जगह पर लोगों को दौड़ा रहे थे.वे इतने ज्यादा एग्रेसिव थे कि आसपास के लोगों का उनसे बचना मुश्किल साबित हो रहा था. ऐसे में पुलिस को मौके पर बुलाया गया. केंट पुलिस डिपार्टमेंट ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बकरों को पकड़ा. इसके बाद उन्होंने इनकी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे जेल में बंद नज़र आ रहे हैं.


फोटो में बकरे किसी भेड़ की तरह नज़र आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये पता नहीं है कि वे कहां से छूटकर आए लेकिन उन्होंने लोगों को बहुत परेशान किया. ये क्यूट हैं लेकिन इनकी हरकतें ठीक नहीं हैं, इसीलिए इन्हें खराब व्यवहार के लिए गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि शायद दिन खराब होने की वजह से वो इतने गुस्से में थे. उन्हें गाड़ी में बंद करके आखिरकार किंग काउंटी एनिमल शेल्टर में छोड़ा गया है, जहां उनके मालिक की तलाश की जा रही है.

Share:

संभल में स्कूल-बाजार खुले, अभी बंद रहेगा इंटरनेट... जुमे की नमाज से पहले

Thu Nov 28 , 2024
संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में 24 नवंबर को भड़की हिंसा (Violence) के बाद शहर में माहौल सामान्य हो रहा है. गुरुवार को स्कूल और सभी मार्केट भी खुल गए. हालांकि, ऐहतियातन पुलिस (Police) ने इंटरनेट पर पाबन्दी दो दिनके लिए भाड़ा दी है. इस बीच हिंसा के बाद जुमे की पहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved