• img-fluid

    कोरोना रोड़ा न डालता तो पूरा हो जाता ग्रामीण सड़क का लक्ष्य

  • December 13, 2021

    • क्योंकि 431 पुलिया सहित नहीं हो पाया 7 हजार किमी सड़कों का निर्माण
    • 2025 तक बनाई जानी है स्वीकृत 93 हजार किमी ग्रामीण सड़क

    भोपाल। कोरोना यदि रोड़ा नहीं डालता तो प्रदेश में 93 हजार ग्रामीण सड़कों का जाल बिछ जाता। ग्रामीण बसाहटों को सड़क से जोडऩे के लिये इनको प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृति मिली है। बावजूद इसके अब तक सिर्फ 81.26 प्रतिशत कार्य ही हो सका है। जबकि लक्ष्य की पूर्ति के लिये 2025 तक करीब 7 हजार किमी की सड़कों का निर्माण अभी किया जाना है। इसमें 431 पुलिया भी शामिल है। हालांकि प्रदेश की 250-500 संख्या वाली 17484 ग्रामीण बसाहट को सड़क की सुविधा मिल चुकी है। इतना ही नहीं 100-250 ग्रामीण बसाहट को 3 सड़कों से जोड़ा जा चुका है। बावजूद इसके 2019-2020 में सामने आई वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव ने निर्माण कार्य पर विपरीत असर डाला है।



    आंकलन इसी से किया जा सकता है कि 2400 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य बमुश्किल 1,872 किमी ही तय हो पाया। हालांकि बीच में सरकार द्वारा दी गई राहत के कारण 2020-2021 में 2550 किमी लक्ष्य के विपरीत निर्माण एजेंसियों ने 2,956 किमी सड़क बनाकर बीते साल के अंतर को पाटने का प्रयास किया। लेकिन 2021-2022 में महामारी की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंधों के कारण सड़क निर्माण का कार्य फिर पिछड़ गया। क्योंकि इस अवधि में 4000 किमी सड़कों के निर्माण लक्ष्य के विपरीत 1,929 किमी सड़क निर्माण हो पाया है। हालांकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में 4 माह का समय है, लेकिन मौजूदा पिछड़े काम को देखते हुए लक्ष्य हासिल करने को लेकर संशय बना हुआ है।

    सितंबर 2022 तक पूरा करना है निर्माण
    प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना यानी पीएमजीएसवाई के तहत प्रदेश में 92,407.60 किमी की सड़क बनाई जानी है। इनमें 75097 किमी की सड़क जहां पहले चरण में मंजूर की गई थी। इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण में 17310 किमी स्वीकृत दी गई है। तीसरे चरण में मंजूर 12365.5 किमी की सड़कें 2025 तक बनाई जानी है, लेकिन पहले चरण में स्वीकृत 75097 किमी व दूसरे में मंजूर हुई 4945 किमी की सड़क का निर्माण कार्य सितंबर 2022 में पूरा करने की सीमा तय की गई है।

    20 वर्ष में सिर्फ 826 पुल का निर्माण
    इस योजना के तहत प्रदेश में 1257 लंबी अवधि के पुल यानी एलएसबी का निर्माण किया जाना था। बावजूद इसके बीते 20 वर्ष की अवधि में सिर्फ 826 एलएसबी का निर्माण हो पाया है। इसके चलते आगामी समय में 431 एलएसबी (लॉंग स्पैन ब्रिज) का निर्माण तय समय में पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा

    Share:

    Sun Transit: सूर्य का धनु राशि में गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा जबरदस्त प्रभाव

    Mon Dec 13 , 2021
    नई दिल्ली: सूर्य का धनु राशि में गोचर होने वाला है. सूर्य का यह गोचर (Surya Ka Gochar 2021) धनु राशि में होगा. ज्योतिष में सूर्य को पिता से रिश्ते, सामाजिक मान सम्मान और सेहत का कारक ग्रह माना गया है. इसके अलावा सूर्य को ग्रहों का आत्मा माना जाता है. सूर्य के राशि परिवर्तन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved