नई दिल्ली: नीति आयोग की बैठक (policy commission meeting) में विकसित भारत (Developed India) को लेकर बने विजन डॉक्यूमेंट के कुछ अंश रखे गए. इसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र (India to be a developed nation by 2047) बनाने के लिए क्या जरूरी होना चाहिए और कैसे भारत इस ओर अग्रसर होगा. बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने गांवों से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया है. पीएम का मानना है कि जिले विकास के वाहक बनें.
विकसित भारत क्या है, इसे परिभाषित करना जरूरी है. यह एक ऐसा भारत है जिसमें प्रति व्यक्ति आय के साथ एक विकसित देश के सभी गुण होंगे जो आज दुनिया के हाई इनकम वाले देशों के बराबर है. यह एक ऐसा भारत है जिसकी सामाजिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और संस्थागत विशेषताएं इसे एक समृद्ध विरासत के साथ एक विकसित राष्ट्र के रूप में चिह्नित करेंगी और जो ज्ञान की सीमाओं पर कार्य करने में सक्षम है.
विश्व बैंक हाई इनकम वाले देशों को उन देशों के रूप में परिभाषित करता है जिनकी वार्षिक प्रति व्यक्ति आय 14005 अमेरिकी डॉलर (2023 में) से अधिक है. भारत में 2047 में अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी तक हाई इनकम वाला देश बनने की क्षमता है और उसका लक्ष्य है. हालांकि, एक विकसित राष्ट्र होने के नाते एक विकसित भारत को एक मौद्रिक विशेषता तक सीमित नहीं किया जा सकता है. इसे व्यक्तियों के लिए जीवन की अच्छी गुणवत्ता का संकेत देना होगा और एक ऐसे समाज को सक्षम बनाना होगा जो जीवंत, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण हो.
विकसित भारत की कुछ विशेषताएं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved