• img-fluid

    उज्जैन की महिमा कल्पवृक्ष के समान, इसके नीचे जो बैठेगा उसे सफलता हासिल होगी

  • August 28, 2024

    • साइंस कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया

    उज्जैन। साइंस कॉलेज एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा कन्वेंशनल डिस्कशन ऑन सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड बियोंड विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव थे।


    कांफ्रेंस का आयोजन मुख्य रुप से एएनआर एफ, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद्, जनभागीदारी समिति, एसोसिएशन ऑफ़ केमिस्ट्री टीचर्स के सहयोग से किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य विजय कुमार सी जी मेनन और विशेष अतिथि के रुप में अनिल फिरोजिया सांसद, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी एवं अरविंद चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अरविंद चौधरी द्वारा रसायन एवं अन्य क्षेत्रों में हो रहे शोध कार्यों एवं शोध प्रविधियों से अवगत कराया। कल्पवृक्ष के नीचे जो बैठेगा उसे वह प्राप्त होगा। उज्जैन की महिमा कल्पवृक्ष के समान है। काल की महिमा महाकाल की है। आपने शुभ कामना के स्थान पर मंगल कामना देने की ओर जोर दिया साथ ही गुरु या आचार्य की योग्यताओं को 108 एवं 1008 से संबंधित कर बतलाया। उद्घाटन समारोह का संचालन प्रकृति दुबे ने किया एवं अंत में आभार समन्वयक डॉ कल्पना सिंह ने माना। तत्पश्चात विभिन्न तकनीकी सत्रों में की नोट स्पीकर के रूप में जीवन आनंद, डॉ अखिलेश कुमार वर्मा, आईआईटी दिल्ली, माया शंकर सिंह, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रोफेसर विशाल राय (आयजर भोपाल) डॉ अनंत नारायण भट्ट (डीआरडीओ), डॉ आशुतोष मिश्रा (आईआईटी, हैदराबाद) प्रोफेसर अमेंद्रसिंह (आईआईटी इंदौर) उपस्थित हुए। रवि पी सिंह (आईआईटी, दिल्ली), डॉ. बृजेश राठी (हंसराज राठी महाविधालय, दिल्ली) प्रोफैसर संगीत कुमार (आईआईजर, भोपाल), प्रोफैसर आशीष श्रीवास्तव (आईजर भोपाल), प्रोफैसर अनिल कुमार (बिट्स पिलानी), डॉ. पुनीत गुप्ता (आईआईटी रुड़की), प्रोफैसर रजनीश मिश्रा एवं प्रोफेसर रामपाल पांडे सहित कई विषय विशेषज्ञ उपस्थित हुए और व्याख्यान दिया।

    Share:

    स्टार भारत के '10:29 की आख़िरी दस्तक शो में अभिनेत्री प्रिया शिंदे ने की एक चौंकाने वाले नए किरदार में वापसी !

    Wed Aug 28 , 2024
    मनोरंजन की दुनिया में, हमें अक्सर ऐसे किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें कई परतें होती हैं, खासकर वे जिनकी कहानी एक पीड़ित के तौर पर शुरू होकर एक दृढ़ योद्धा के रूप में उभरते हैं, जो दर्शकों के सामने एक खरा उदाहरण पेश करते हैं। इसी बात पर गौर करते हुए ’10:29 की आख़िरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved