आज सुबह निगम की टीम ने धावा बोला, मकान बेचने की जुगत में थे कब्जा करने वाले
इंदौर। सुदामा नगर (Sudama Nagar) में दयालगुरु गेट (Dayalguru Gate) के समीप कम्युनिटी हाल (Community Hall) की करीब 4 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से चमचमाते रो हाउस ( Row House) बना दिए गए और उन्हें बेचने की तैयारी थी। इसी बीच निगम अफसरों को मामले की भनक लग गई और आज सुबह रिमूवल अमला वहां जा धमका। कार्रवाई शुरू कर वहां चमचमाते रो हाउस ढहाना शुरू कर दिए।
शहर में फिर से अवैध निर्माण (Illegal Construction और अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू हो गया है। 2 दिन पहले भी कई अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई निगम की रिमूवल टीमों द्वारा की गई थी। आज सुबह फिर सुदामा नगर क्षेत्र में दयालगुरु गेट से लेकर गौपुर जाने वाले मार्ग पर कम्युनिटी हाल की जमीन पर बनाए गए रो हाउस तोडऩे के लिए निगम का रिमूवल अमला पूरी तैयारी से वहां पहुंच गया।
नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक सुदामा नगर में निगम मालकी के कम्युनिटी हाल की करीब 4 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर महेंद्र और कुछ अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर अलग-अलग रो हाउस बना लिए गए थे। निगम अधिकारियों को कुछ लोगों ने बताया था, जिसके चलते आज वहां तोडफ़ोड़ शुरू हो गई। वहां अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए रो हाउस खाली पड़े थे और लोगों द्वारा उन्हें औने-पौन दाम में बेचने की तैयारी थी। अधिकारियों के मुताबिक वहां कम्युनिटी हाल बनाया जाना प्रस्तावित है और निगम की भूमि पर अवैध रो हाउस बन गए और अधिकारियों को बाद में इसकी भनक लगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved