उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने के मामूली विवाद के बाद आटो में बैठकर आए गुंडों ने इंदौर के श्रद्धालु की कार के काँच तोड़े और फरार हो गए। पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज करने की बजाय आवेदन लेकर फरियादी को रवाना कर दिया।
शहर में मनमाने तरीकों से खड़े रहने आटो वाले अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। रविवार को इंदौर निवासी शैलेष कुमार जोशी परिवार के साथ नागर समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर महाकाल मंदिर दर्शन करने गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे जोशी हरसिद्धि की पाल स्थित हाटकेश्वर धर्मशाला के पास अपनी कार पार्क कर रहे थे। इस पर वहीं अवैध तौर पर खड़े आटो वालों ने कार पार्क करने पर विवाद किया। जोशी इसके बाद कार खड़ी कर चले गए। वापस लौटकर आए तो देखा कि उनकी कार के तीन काँच तोड़ दिए गए थे। वहाँ मौजूद लोगों और धर्मशाला के सीसीटीवी से पता चला कि आटो में बैठकर आए कुछ लड़कों ने लाठियों से काँच तोड़े और फरार हो गए। हद तो यह कि महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने बजाय जोशी से शिकायती आवेदन लेकर रवाना कर दिया। फरियादी जोशी ने बताया कि उन्होंने मामले में प्रकरण दर्ज करने को कहा तो पुलिस का कहना था कि काँच ही तो टूटे हैं। आवेदन देकर जाओ। जाँच कर आगे की कार्रवाई करेंगे। जोशी का कहना है कि महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की गुंडागर्दी से दशहत तो बनती है। शहर की छबि भी खराब होती है। उस पर से पुलिस का रवैया भी लापरवाही भरा हैं।
लोक निर्माण विभाग के सिंहस्थ निर्माण कार्यों की समीक्षा
उज्जैन। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मण्डलोई की अध्यक्षता में सिंहस्थ 2028 के लिए होने वाले निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में सिंहस्थ के प्रस्तावों पर विचार के दौरान मंडलोई ने निर्देश दिए कि योजनाओं में समय सीमा और मॉनिटरिंग का ध्यान रखा जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved