img-fluid

पिता से दूर रह रही युवती को मारपीट कर दूसरी मंजिल से फेंका

January 04, 2022

  • करोलबाग में एक बिल्डिंग के नीचे पड़ी युवती को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया

इंदौर। एक युवती का अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। उसे किसी ने बिल्डिंग की दूसरी मंजिल (second floor of building) से फेंका। इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। युवती के पिता का कहना है कि इतना होने के बाद उसके पास रातभर से धमकीभरे फोन आ रहे हैं। युवती के होश में आने के बाद मामले से पर्दा उठेगा।


साकेत नगर (Saket Nagar) के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड लखन (Security Guard Lakhan) की बेटी जागृति के साथ घटना हुई। लखन ने बताया कि सोना उर्फ सपना वर्मा (Sapna Verma) करीब एक साल से उसकी बेटी को बरगलाकर अपने साथ रख रही है। बेटी से वह क्या काम करवाती है, पता नहीं। कल एकाएक फोन आया कि तुम्हारी बेटी को अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में भर्ती कराया गया है। जाकर देखा तो उसके दांत टूट चुके थे, शरीर में कई जगह फै्रक्चर था, जिसके चलते उसे प्लास्टर चढ़ाया गया है। उसे कुछ युवक अस्पताल (Hospital) लेकर आए थे, जिनका कहना है कि यह करोलबाग में एक इमारत के नीचे मिली। और पता करने की कोशिश की गई तो पता चला कि सोना को किसी नंदू ठाकुर का फोन आया था और उसने बेटी को उससे मिलने पहुंचा दिया। सोना ने जागृति को मोबाइल भी नहीं दिया था। वह खुद फोन अटेंड करती और बेटी को बताती थी। नंदू कौन है यह साफ नहीं हो पाया है, क्योंकि अभी वह सामने नहीं आया है। उधर लखन के पास कल रात 12 बजे से अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं। फोन लगाने वाला कह रहा है कि बेटी को ले जाओ। मेरा भाई बाणगंगा थाने (banganga police station) में है। बाणगंगा पुलिस भी फिलहाल लखन की मदद नहीं कर रही है।

Share:

Share Market : हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी तेजी

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 167.49 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 59350.71 पर कारोबार शुरू किया। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 17600 से ऊपर के साथ सकारात्मक स्तर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved