इंदौर। 56 दुकान और मेघदूत चौपाटी (Meghdoot Chowpatty) पर एक युवती (Girl) द्वारा अश्लील कपड़े (Obscene clothing) पहनकर वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों (Hindu organizations) और स्थानीय सामाजिक मंचों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विशेष रूप से मां अहिल्या मंच ने इस घटना को “संस्कृति पर धब्बा” करार देते हुए युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
युवती ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद युवती ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने वीडियो के लिए माफी (Forgiveness) मांगी। उसने कहा कि वह अपनी गलती मानती है और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करेगी। युवती ने यह भी कहा कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। खेद प्रकट करने के साथ सुसाइड (Suicide) की भी बात कही।
View this post on Instagram
अशालीन कपड़े पहने युवती के वीडियो को लेकर इंदौर पुलिस का बड़ा बयान
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved