• img-fluid

    युवती को शराब पिला कर किया Rape, फोन रिकॉर्डिंग की मदद से ऐसे मिली सजा

  • July 31, 2021

     

    लंदन: यूनाइटेड किंगडम (UK) के नॉर्थ हैम्पटन से युवती के साथ रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले 18 साल की युवती को शराब पिलाई और उसे नशे (Girl Raped After Getting Drunk) में धुत कर दिया. फिर बाद में बाथरूम में ले जाकर उसके साथ रेप (Girl Raped In Bathroom) किया.

    ऑन थी युवती के मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग
    द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम डेनिश है. उसकी उम्र 38 साल है. पुलिस की जांच में आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. दरअसल वारदात के दौरान पीड़िता के मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी, जिसमें पीड़िता और आरोपी की आवाज रिकार्ड हो गई.

    आरोपी ने पीड़िता पर लगाए ये आरोप
    बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने कहा कि उसने युवती के साथ जबर्दस्ती नहीं की है. वह उसके साथ संबंध बनाने के लिए तैयार थी. वहां से निकलने के बाद उसने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए.

    ऐसे साबित हुआ आरोपी का गुनाह
    कोर्ट ने डेनिश को दोषी करार देते हुए कहा कि उसने पीड़िता के साथ जबरन संबंध बनाए. फोन की ऑडियो रिकॉर्डिंग ही उसके खिलाफ सबसे बड़ा सबूत है. रिकॉर्डिंग में पीड़िता की दर्दभरी आवाज सुनाई दे रही है. वह बार-बार उसे छोड़ने और अपने घर जाने देने की बात कह रही है. लेकिन आरोपी ने उसे जाने नहीं दिया और दरिंदगी करता रहा.

    जान लें कि कोर्ट ने युवती का रेप करने के मामले में दोषी डेनिश को 9 साल जेल में रहने की सजा सुनाई है. जज क्रेन ने कहा कि डेनिश जैसे लोग युवाओं का गलत तरीके से फायदा उठाते हैं. डेनिश ने युवती की मर्जी के बारे में दावा करके कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश भी की है.

    Share:

    इन्दौर में 150 एकड़ पर बनेगा अंतर्राष्ट्रीय लाजिस्टिक हब

    Sat Jul 31 , 2021
    औद्योगिक विकास निगम ने शुरू की तैयारी, केंद्र सरकार के सडक़ परिवहन मंत्रालय से भी सहयोग लेंगे इन्दौर।  एयरपोर्ट (Airport) से 25 किमी की दूरी पर धार रोड (Dhar Road) पर राज्य औद्योगिक विकास निगम (State Industrial Development Corporation) 150 एकड़ का अंतर्राष्ट्रीय लाजिस्टिक हब ( International Logistics Hub) बना रहा है, इसके लिए केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved