• img-fluid

    शादी के लिए रूपाली से जारा बनी थी युवती, बुर्का न पहनने पर पत्नी ने उतरा मौत के घाट

  • September 27, 2022

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में पति ने पत्नी को बुर्का न पहनने पर बेरहमी से मौत (Death) के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और उसकी पत्नी के बीच बच्चे की कस्टडी (child custody) को लेकर भी झगड़ा चल रहा था. दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर बात होने वाली थी, जिसका दर्दनाक अंत (Painful ending) सामने आया.

    हिंदू महिला रूपाली (Hindu woman Rupali) ने 2019 में एक मुस्लिम व्यक्ति इकबाल शेख से शादी की थी. शादी के बाद रूपाली ने अपना नाम बदलकर जारा कर लिया था. क्षेत्र के पुलिस प्रभारी विलास राठौड़ ने बताया कि जारा पिछले कुछ महीनों से अपने बेटे के साथ अलग रह रही थी, क्योंकि इकबाल शेख का परिवार उस पर बुर्का पहनने के लिए दबाव डालता था.


    दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर भी काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. सोमवार रात 10 बजे जारा और इकबाल शेख बच्चे की कस्टडी और तलाक को लेकर मिलकर बात करने वाले थे. इस दौरान पति ने बुर्का न पहनने पर बच्चे की कस्टडी को लेकर अपनी पत्नी के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया. काफी देर तक चले झगड़े के बाद उसने अपनी पत्नी पर चाकुओं से कई बार हमला किया. पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई.

    घटना के बाद जारा के जानने वालों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का शरीर खून से सना हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

    Share:

    27 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Tue Sep 27 , 2022
    1. अरबपतियों की लिस्ट में जेफ बेजोस से पिछड़े गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप-10 से बाहर घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में सोमवार को आई बड़ी गिरावट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) की संपत्ति में 6.91 अरब डॉलर की सेंध लगा दी। इससे उनका दुनिया के अरबपतियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved