कर्नाटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त कर्नाटक के पड़ाव पर है. यहां इस यात्रा को युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर एज ग्रपु के लोगों का साथ मिल रहा है. इस बीच सोमवार सोमवार को एक लड़की अपने भाई के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. हालांकि यात्रा के दौरान ही वो रोने लगी. राहुल गांधी ने इसकी वजह बताई है. सोमवार को, राहुल गांधी ने एक लड़की की एक छोटी सी कहानी शेयर की, जो अपने भाई के साथ मार्च के दौरान उनके पास आई और फूट-फूट कर रोने लगी.
भाई-बहनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए, गांधी ने ट्वीट किया, आज हमारी बातचीत के दौरान यह लड़की फूट-फूट कर रो पड़ी. मैं आपको बताता हूं क्यों. उन्हें और उनके भाई को हमारे राष्ट्र के मूलभूत मूल्यों के लिए बहुत प्यार और सम्मान है. ये युवा, हमारे देश के लाखों अन्य युवाओं की तरह, अपने सपनों के भारत को अपनी आंखों के सामने कुचले जाने से बहुत व्यथित हैं. वे स्वतंत्रता और समानता के बारे में सीखते हुए बड़े हुए हैं, वे प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के संदेश के साथ बड़े हुए हैं.”
राहुल गांधी बोले- उन्होंने भविष्य की उम्मीदें खो दी
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि परस्पर विरोधी विचारधाराओं के कारण उन्होंने दोस्त खो दिए हैं और भविष्य से उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. उन्होंने ट्वीच किया “आज, उन्होंने परस्पर विरोधी विचारधाराओं के कारण दोस्त खो दिए हैं और देश में ‘अवसरों की कमी’ के कारण उन्होंने अच्छे भविष्य की उम्मीदें खो दी हैं. वे एक ऐसे भारत में पले-बढ़े हैं जिसे वे नहीं पहचानते हैं – एक ऐसा भारत जो नफरत, हिंसा, बेरोजगारी से घिरा हुआ है.”
बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
इससे पहले उन्होंने कर्नाटक में हिरियूर में स्थित हर्तिकोटे गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए ने कहा था कि उनकी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा उस नफरत, हिंसा और गुस्से से लड़ने के लिए है, जिसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस देश में फैला रहे हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी के लिए यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एकजुट होकर खड़ा रहेगा और यह संदेश इस यात्रा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, क्योंकि इस यात्रा में हिंसा, नफरत और गुस्से के लिए कोई स्थान नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं जहां करोड़ों युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकती। हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां करोड़ों लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हों. किसानों और महिलाओं की कथित दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां कुछ लोगों को अपनी इच्छानुसार कुछ भी चुराने का अधिकार हो और शेष भारत भूखा हो और शेष भारत के पास नौकरी न हो.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए इसे देश में सबसे भ्रष्ट करार दिया. उन्होंने सरकार से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाकर नागमोहन दास समिति की रिपोर्ट को तुरंत लागू करने का भी आह्वान किया. राहुल गांधी ने कहा, ढाई साल से उन्होंने इस रिपोर्ट पर कुछ नहीं किया है। वे इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्हें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और इस रिपोर्ट को तुरंत लागू करना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved