• img-fluid

    सुहागरात के अगले दिन स्कूल पहुंच गई लड़की, प्रिंसिपल ने रोक लिया रास्ता; जानें वजह

  • August 08, 2024

    अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में कक्षा 11 की छात्रा को शादी करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब स्कूल वालों ने उसे एंट्री देने से मना कर दिया. स्कूल प्रशासन ने छात्रा को यह कहकर भगा दिया कि उसके शादीशुदा होने से माहौल खराब हो सकता है. यह पूरा मामला राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है.

    अल्मोड़ा शहर के नियाजगंज मोहल्ली की रहने वाली सिमरन कक्षा 8 से ही जीजीआईसी में पढ़ रही है. बीते 28 जुलाई को उसका निकाह हुआ था और वह 24 जुलाई से स्कूल जाना बंद कर दिया था. शादी के कुछ दिन बाद अगस्त महीने में वह स्कूल पहुंची तो उसे टीचरों और प्रिंसिपल ने स्कूल में बैठने से मना कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रशासन का कहना था कि शादीशुदा छात्रा को नियमित छात्रा के तौर पर नहीं बैठा सकते हैं. इससे स्कूल का माहौल खराब होगा.


    स्कूल वालों ने यह भी कहा कि उसे अब व्यक्तिगत परीक्षार्थी के बतौर पढ़ना होगा. प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं की ये हैरानजनक दलील सुनकर सिमरन और उसके घर वाले परेशान हो गए. इसके बाद छात्रा और उसकी सास ने कई बार मिन्नतें की और निवेदन किया कि वह स्कूल के सभी नियमों का पालन करेगी. इस पर स्कूल प्रशासन ने कहा कि अधिकारियों से अनुमति लेकर आइए. वहीं इस रवैये से सिमरन दुखी है.

    Share:

    इन्दौर : महिला से बात करने पर तालिबानी सजा, युवक के नंगे बदन पर चलाई लाठियां, सात पर केस

    Thu Aug 8 , 2024
    इंदौर। एक महिला (woman) से बात (talking) करने की शंका पर महिला के रिश्तेदारों (Relatives) ने एक युवक (young man) को छत पर ले जाकर उसकी शर्ट उतरवाई और उस पर जमकर लाठियां (sticks) चलाईं। वह मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लाठियां बरसाने वाले उस पर तरस नहीं खा रहे थे। पुलिस (Police) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved