• img-fluid

    कुत्ते को ढूंढने के लिए लंदन से अपने घर मेरठ पहुंची युवती, घोषित किया इनाम

  • October 08, 2022

    मेरठ। बीती 24 सितंबर को आतिशबाजी के शोर (fireworks noise) से परेशान होकर गुम हुए कुत्ते को तलाश (search for missing dog) करने के लिए एक युवती (girl ) लंदन से अपने घर (came to her home from London) आई है। युवती ने कुत्ता तलाशने वाले को 15 हजार रुपये इनाम (15 thousand rupees reward) देने की घोषणा की है। इससे पहले युवती के परिजनों ने पांच हजार का इनाम रखा था। कुत्ते को तलाशने के लिए उसके पोस्टर चस्पां करने के साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।

    कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय खैरनगर स्थित गहलौत रोड पर दिनेश चंद मिश्रा (Dinesh Chand Mishra) परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी मेघा शादी के बाद लंदन में रहने लगी है। मेघा ने बताया कि वह वर्ष 2014 में दिल्ली में पढ़ाई के दौरान प्रेडीजोंस संस्था से जुड़ीं। यह संस्था लावारिस कुत्तों की देखभाल करती है। तभी उन्होंने एक तीन माह का कुत्ता संस्था से लिया था। उसका नाम अगस्त रख दिया। 2019 में शादी के बाद वह पति के साथ लंदन चली गईं। कुत्ते को वह मम्मी-पापा के पास छोड़ गई थीं।


    दिनेश चंद मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर को जिमखाना मैदान में शिव बारात निकल रही थी। उसके आतिशबाजी के साथ लाउडस्पीकर बज रहा था। शोर से घबराकर अगस्त बार-बार घर में छिपने की कोशिश कर रहा था। रात 9:30 बजे के आसपास वह नीचे आए तो जीने का दरवाजा खुला रह गया। इसी बीच अगस्त वहां से भाग गया।

    उन्होंने सदर बाजार, रजबन, लालकुर्ती, बेगमपुल समेत शहर के कई हिस्सो में कुत्ते को तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। एक अक्टूबर को मेघा पति मिहिर कमानी के साथ लंदन से मेरठ पहुंची और अगस्त को तलाश करने के वाले को 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।

    सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
    मेघा ने बताया कि लंदन से आने के बाद उन्होंने अगस्त की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। सात दिनों में पोस्ट पर करीब 600 कमेंट आ चुके हैं। उनका कहना है कि अगस्त के लिए पूरा परिवार परेशान है। सभी को अगस्त से बहुत लगाव है।

    Share:

    जाति-व्यवस्था पर RSS प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- 'जो भी भेदभाव का कारण बने, उसे खत्म कर दो'

    Sat Oct 8 , 2022
    नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने जाति-व्यवस्था को लेकर बड़ी टिप्पणी की है और उन्होंने कहा कि वर्ण और जाति व्यवस्था जैसी चीजें अतीत की बातें हैं और इसे भुला दिया जाना चाहिए. शुक्रवार को नागपुर (Nagpur) में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि जाति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved