इंदौर। इन दिनों शहर में लव जिहाद के मामलों रोज सामने आ रहे है, लेकिन लव जिहाद का शिकार हो रही युवतियां सार्वजनिक स्थानों पर भी घूमने से बाज नही आ रही है। खासकर जिस युवक के साथ वह घूम रही है, उसकी पहचान से संबंधित पड़ताल भी नहीं करती।
कल हिंदूवादियों ने ट्रैफिक गार्डन में अरबाज खान निवासी कन्नौद जिला देवास को एक युवती से बात करते हुए पकड़ा। युवती का कहना था कि वह अज्जू बनकर मिलता था। उसकी धार्मिक पहचान हिंदू के रूप में मेरे पास थी। बाद में हिंदूवादियों ने खुद को अज्जू बताने वाले युवक के मोबाइल को जांच की तो उसकी धार्मिक पहचान हुई। युवती बाद में मिन्नतें करने लगी कि यह बात मेरे घरवालों को नहीं बताई जाए। युवती एफआईआर करवाने से भी कतराने लगी, जिसके बाद अरबाज पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
डरा धमकाकर किया बलात्कार
जूनी इंदौर थाने में युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि माणिकबाग की रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि पड़ोस में रहने वाले मोईन खान ने डरा- धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved