आणंद: गुजरात के आणंद से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक 23 साल की युवती ने कथित रूप से एक 17 के नाबालिग को किडनैप कर लिया और उसका यौन उत्पीड़न किया. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी युवती के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO Act) और किडनैपिंग के मामले में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, नाबालिग लड़का बीते 25 मई से आणंद शहर से लापता था. पीड़ित के परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत 27 मई को पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और नाबालिग की तलाश शुरू की. फिर सूरत से पीड़ित को रेस्क्यू किया गया. वहां आरोपी युवती ने उसको बंधक बना कर रखा हुआ था.
नाबालिग ने बताया कि आरोपी युवती ने उसे शादी करने का झांसा दिया था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवती ने नाबालिग का यौन शोषण भी किया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. मेडिकल जांच करवाई जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved