इंदौर। आज दोपहर को विजयनगर (Vijayanagar) क्षेत्र में एक इमारत (building) की चौथी मंजिल (fourth floor) की बालकनी से छलांग (jumped) लगा दी। वह पास की बिल्डिंग की छत पर गिरी।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में युवती का नाम नंदिनी सामने आ रहा है। वह किसी कॉलेज के छात्र है। छेत्र के गोल्डन गेट के पास जनसेवा आटा चक्की ऊपर वाली इमारत के चौथे माले में वह किसी से मिलने के लिए गई थी। आशंका है कि यहां विवाद के बाद उसने बालकनी में आकर छलांग लगा दी।इसके बाद वह पास की इमारत की पहली मंजिल पर छत पर गिरी। लोगों ने उसके गिरने की आवाज सुनी तो काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पहली मंजिल से उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि तत्काल विवाद के बाद यह घटना हुई होगी। युवती कहां रहती है और यहां क्यों आई है थी यह पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved