• img-fluid

    लड़की ने पहले मां को मारकर शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े फिर ओवन में पकाया और…

  • October 14, 2024

    केंटकी: अमेरिका के केंटकी में एक 32 साल की लड़की ने अपनी ही मां की कथित तौर पर टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी. आरोपी लड़की यही नहीं रुकी उसने मां के शरीर का अलग-अलग हिस्सों में काटने के बाद ओवन में पका दिया. इस खौफनाक घटना की जानकारी एक आदमी ने दी, जो 32 वर्षीय महिला टोरिलेना फील्ड्स के घर पर किसी काम के सिलसिले में गया था. उसने देखा कि लाश के टुकड़े घर के आस-पास फैले हुए हैं. इसके तुरंत बाद ही पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी.

    घटना की जानकारी मिलते ही केंटकी पुलिस की टीम बुधवार (9 अक्टूबर) को महिला के घर पहुंची तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई. उन्होंने जो नजारा देखा उस पर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. उन्होंने देखा कि घर के पीछे घास पर महिला के शरीर के टुकड़े पड़े हुए थे, जो रिश्ते में आरोपी की मां लगती थी. इसके अलावा एक खून से सना हुआ गद्दा और लकड़ी भी बरामद की गई. पुलिस ने जब घर के अंदर तलाशी ली तो पाया कि एक ओवन में शरीर के कुछ टुकड़े पके हुए हालत में स्टील के बर्तन में रखे हुए थे. इससे ये पता चल रहा था कि आरोपी महिला ने बॉडी पार्ट को पकाने की भी कोशिश की है.


    घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने आखिरी बार मृत महिला ट्रुडी फील्ड्स को पिछले दिन देखा था, जब वह उसके साथ किसी काम को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि घर पर सिर्फ वह और उनकी बेटी टोरिलेना फील्ड्स ही रहते थे. उनकी बेटी को जादू-टोना का शौक था. इस वजह से उनके बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. वहीं जब पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया तो उसके चेहरों, हाथों और कपड़ों पर खून लगा हुआ दिखाई दिया था.

    Share:

    'सिंधी भाषा के लिए हो 24 घंटे का चैनल', मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बोला- भेदभाव

    Mon Oct 14 , 2024
    डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने दूरदर्शन पर 24 घंटे सिंधी भाषा का चैनल शुरू करने का केंद्र को निर्देश देने संबंधी एक याचिका सोमवार को खारिज कर दी. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली गैर-सरकारी संगठन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved